कई लोग बिजली महंगी होने की वजह से नया AC नहीं खरीदते हैं. ऐसे में आप 5 Star AC खरीद सकते हैं. 5 Star AC को खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप का बजट कम भी है फिर भी आप 5 Star AC खरीद सकते हैं.
30,000 रुपये से कम में भी 5 Star AC को खरीदा जा सकता है. यहां पर ऐसे ही 5 Star AC के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 30 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. यानी आप बिना ज्यादा बिजली खर्च किए भी आराम से AC यूज कर सकते हैं.
कई बार ऑफर में लोग बिना स्टार पर ध्यान दिए सस्ता होने की वजह से AC खरीद लेते हैं. लेकिन, बाद में बिजली बिल काफी ज्यादा आने पर वो इस पर ध्यान देते हैं. इस वजह से आपको ज्यादा स्टार वाले AC लेने चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Flipkart TV Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV, कीमत 7499 रुपये से शुरू
हालांकि, ये महंगे होते हैं लेकिन, अभी 30,000 से कम में भी 5 Star AC मिल रहे हैं, आप इसे आसानी से ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
AmazonBasics 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
इस 5 Star Inverter Split AC को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध करवाया गया है. इसमें फॉर-स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है. इसमें फास्टर टेक्नोलॉजी के लिए कई मोड्स दिए गए हैं. इसे ऐमेजॉन पर 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
लेकिन, बैंक ऑफर के साथ इस रपर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं. जिससे इसकी कीमत कम होकर 25,999 रुपये हो जाती है.
Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC
आप इस रेंज में विंडो एसी भी ले सकते हैं. Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC को आप ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है ये विंडो एसी 52°C तक में भी कमरे को कूल रख सकता है. इसे एमेजॉन पर 33,490 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसे आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट के साथ 30,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.