दिल्ली-NCR समेत कई शहरों की हवा तेजी से खराब हो रही है. हर दिन खराब होती इस हवा में सांस लेना मुहाल होता जा रहा है. ऐसे में Air Purifier की डिमांड बढ़ना लाजमी है. एक ठीक-ठाक एयर प्यूरीफायर के लिए आपको लगभग 10 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon-Flipkart पर भी आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
अगर आप 10 हजार रुपये से कम बजट में Air Purifier तलाश रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इन एयर प्यूरीफायर्स में आपको अच्छा खासा कवर एरिया मिलता है. आइए जानते हैं इन डिटेल्स.
इस एयर प्यूरीफायर को आप ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 8,999 रुपये है से शुरू होती है. एक स्टैंडर्ड रूम को इस एयर प्यूरीफायर की मदद से 12 मिनट में साफ किया जा सकता है. कंपनी की मानें तो इसकी मदद से 99.97 परसेंट तक PM 2.5 पार्टिकल को रिमूव कर सकता है.
कम बजट में आप इस ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं. Mi की ब्रांड वैल्यू पर भी भरोसा किया जा सकता है. इसमें आपको HEPA फिल्टर, वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी फीचर मिलता है. इस एयर प्यूरीफायर को आप 9,970 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल 484 स्कॉयर फीट एरिया को साफ रखने में किया जा सकता है.
कम बजट में आप केंट के इस एयर प्यूरीफायर को खरीद सकते हैं. इसमें आपको HEPA फिल्टर मिलेगा. इसका इस्तेमाल 290 स्कॉयर फीट एरिया को कवर करने में किया जा सकता है. ऐमेजॉन पर यह प्रोडक्ट 6,599 रुपये में मिल रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,999 रुपये है.
7 हजार रुपये से कम बजट में आने वाला यह प्रोडक्ट भी आप खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर इस प्रोडक्ट को अच्छी खासी रेटिंग मिली है. इसमें 3D एयर फ्लो डिजाइन मिलता है. ऐमेजॉन से आप इस प्रोडक्ट को 6,915 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस एयर प्यूरीफायर को भी आप 10 हजार रुपये से कम के बजट में खरीद सकते हैं. इसका इस्तेमाल 230 स्कॉयर फीट एरिया को कवर कनरे में कर सकते हैं. वोल्टास एयर प्यूरीफायर में आपको UV फिल्टर मिलेंगे. इसकी कीमत 9,999 रुपये है और आप इसे Flipkart से खरीद सकेंगे.