scorecardresearch
 

सस्ते में होगा Mini TV का जुगाड़, मिलेगा जबरदस्त एक्सपीरियंस, 899 रुपये है कीमत

Bluetooth Speaker Under 1000: अगर आप अपने लिए एक ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक प्रोडक्ट थोड़ा अलग है. इसमें ना सिर्फ आपको ब्लूटूथ स्पीकर बल्कि एक मिनी टीवी का एक्सपीरियंस भी मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
सस्ते में होगा Mini TV का जुगाड़
सस्ते में होगा Mini TV का जुगाड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लूटूथ स्पीकर के साथ मिलेगा टीवी का एक्सपीरियंस
  • सस्ते में तैयार हो जाएगा Mini TV का सेटअप
  • 1000 रुपये से कम कीमत में आता है ये प्रोडक्ट

आउटडोर नाइट-स्टे हो या फिर कैपेनिंग कई बार हम टीवी को मिस करते हैं. हर जगह हम अपने साथ टीवी लेकर नहीं जा सकते हैं. हालांकि, हमारा मिनी टीवी यानी स्मार्टफोन तो हर जगह जा सकता है. मगर इनके साथ टीवी वाला फील नहीं आता है. इसकी वजह इन्हें हाथ में होल्ड करके देखना पड़ता है.

Advertisement

दूसरा माइनस पॉइंट स्पीकर होता है, जो किसी बंद कमरे में या फिर अकेले के लिए तो ठीक है. मगर खुली जगहों पर बहुत खास आउटपुट नहीं मिलता है. हम ऐसे एक प्रोडक्ट की तलाश में थो, तो इन दोनों दिक्कतों को दूर भी करें और अफोर्डेबल भी हो.

ऐसा एक डिवाइस हमें Amazon पर मिला है, जो एक हजार रुपये से भी कम कीमत पर आता है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और कैसे काम करता है ये Mini TV सेटअप. 

क्या है प्रोडक्ट और कितनी है कीमत? 

हम बात कर रहे हैं XECH Tellivibe Max वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर की. इसकी खासियत डिजाइन और फोन होल्डिंग फीचर है. इस डिवाइस में स्पीकर के साथ-साथ फोन होल्ड करने के लिए स्पेस भी दिया गया है.

इसका डिजाइन एक रेडियो जैसा है. ये आपको मिनी टीवी जैसा फील भी देगा. Amazon से आप इस डिवाइस को सिर्फ 899 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके दूसरे वेरिएंट भी मौजूद हैं और सभी की कीमत 1 हजार रुपये से कम ही है. 

Advertisement

क्या हैं इसके फीचर्स?

XECH Tellivibe Max Wireless स्पीकर में 5W का साउंड आउटपुट मिलेगा. कंपनी की मानें तो आप इसे 6 घंटे तक सिंगल चार्ज में यूज कर सकते हैं. इसका डिजाइन एक रेट्रो रेडियो जैसा है. इसमें मल्टी पोर्ट कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है. इसमें आप 6.5-inch स्क्रीन साइज वाले फोन को यूज कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन को इसमें लगाते हुए आपको उसका कवर रिमूव करना होगा. अगर आप किसी आउटडोर लोकेशन पर हैं और टीवी का मजा लेना चाहते हैं, तो यह डिवाइस आपकी मदद करेगा. इसे चार्ज करना भी आसान है.

इनडोर भी आप इसे टेबल पर रखकर यूज कर सकते हैं. किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आपको उसके कंज्यूमर्स रिव्यू जरूर पढ़ने चाहिए. इससे आपको प्रोडक्ट की रियल कंडीशन की जानकारी मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement