scorecardresearch
 

5,000 रुपये से भी कम में घर लाएं iPhone 13 सीरीज का सबसे महंगा फोन, ये है डील

iPhone 13 सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन iPhone 13 Pro Max है. इसकी कीमत 1,29,900 रुपये है. लेकिन, आप iPhone 13 Pro Max को 5 हजार रुपये से भी कम में घर ला सकते हैं.

Advertisement
X
iPhone 13 Pro Max
iPhone 13 Pro Max
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 13 पर मिलता रहता है ऑफर
  • iPhone 13 Pro Max पर भी दी जा रही है डील

Apple के प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone का काफी ज्यादा क्रेज रहता है. iPhone 13 कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज है. इस सीरीज के साथ कंपनी ने iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया है. 

Advertisement

इसमें सबसे महंगा स्मार्टफोन iPhone 13 Pro Max है. इसकी कीमत 1,29,900 रुपये है. हालांकि, कई ई-कॉमर्स साइट्स पर इसे बैंक डिस्काउंट के साथ भी बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को HDFC बैंक के कार्ड्स से खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- iPhone 12 हुआ बेहद सस्ता, Amazon और Flipkart पर मिल रही है डील, जानें ऑफर

आप iPhone 13 Pro Max को 5,000 रुपये से भी कम में घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको EMI पर इसे खरीदना होगा. यहां पर आपको iPhone 13 Pro Max पर मिलने वाली EMI के बारे में बता रहे हैं. कंपनी कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है. 

नो-कॉस्ट ईएमआई HDFC बैंक कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है. हालांकि, इसमें आपको 6 महीने की ही EMI बनेगी. इसमें आपको हर महीने 21,650 रुपये 6 महीने तक देना होगा. इसमें एक अच्छी बात है कि आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा. 

Advertisement

कुछ सेलेक्टेड कार्ड्स के साथ 36 महीने तक का EMI दिया जा रहा है. 36 महीने के EMI पर 4,504 रुपये में आप iPhone 13 Pro Max को घर ला सकते हैं. लेकिन, आपको 15% pa का इंटरेस्ट देना होगा. इससे आपको इस फोन की टोटल कीमत 1,62,109 रुपये पड़ेगी. 

यानी फोन की कीमत 1,29,900 के अलावा आपको 32,208 रुपये का इंटरेस्ट भी देना होगा. ये डील अच्छी नहीं कही जा सकती है. लेकिन, अगर आप इसे EMI पर लेने की सोच रहे हैं तो आप दूसरे EMI ऑप्शन के साथ भी जा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement