Republic Day Sale के मौके पर तमाम प्लेटफॉर्म्स ने सेल का ऐलान कर दिया है. Flipkart और Amazon पर सेल खत्म हो चुकी है, लेकिन Croma पर रिपब्लिक डे सेल अब शुरू हुई है. इस सेल का फायदा आप 28 जनवरी 2024 तक उठा सकते हैं. सेल में आपको मोबाइल फोन, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, टीवी, रेफ्रिजरेटर, AC और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है.
Croma से आप सैमसंग, फिलिप्स, रेडमी, ऐपल और दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल में iPhone 15 पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर बैंक ऑफर भी है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल.
सेल की हाइलाइट iPhone 15 होने वाला है. इसका बेस मॉडल क्रोमा सेल में 74,900 रुपये में मिल रहा है. कंपनी के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. सेल से आप इस डिवाइस को 1,954 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. कस्टमर्स Apple Watch SE 2023 को सेल से 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है.
Redmi 13C 5G को आप 12,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. लैपटॉप खरीदने पर कंपनी 9,990 रुपये की एक्सेसरीज फ्री दे रही है. इसके अलावा आप टीवी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में LG Ultra HD Smart LED TV को सिर्फ 999 रुपये की मंथली EMI पर खरीदा जा सकता है.
सैमसंग का 10Kg क्षमता वाला 5 स्टार फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन 25,990 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा Samsung Frost Free 236L रेफ्रिजरेटर को आप EMI पर खरीद सकते हैं. Daikin का इन्वर्टर हॉट और कोल्ड AC भी EMI पर मिल रहा है. इसे 1899 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Flipkart से खरीदा iPhone 15, डिलीवरी के बाद यूजर्स के उड़े होश, यहां जानिए पूरा मामला
Croma की रिपब्लिक डे सेल में साउंड बार पर भी ऑफर मिल रहा है. सेल से आप साउंड बार 999 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा IFB और दूसरे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप सस्ते में गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल का फायदा उठा सकते हैं. बेहद कम कीमत पर आप एयरफ्रायर भी खरीद सकते हैं.