दिल्ली की आबोहवा फिर बिगड़ने वाली है और इस बार ऐसा समय से पहले होता दिख रहा है. मॉनसून के विदाई से पहले ही दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन का लेवल तेजी से बढ़ रहा है. 20 सितंबर को आनंद विहार में AQI रिकॉर्ड 418 के स्तर पर पहुंच गया था. ये हालात ठंड से पहले के हैं.
बेहतर होगा कि एयर पॉल्यूशन ने निबटने की तैयारी आप अभी से ही कर लें. सड़कों पर एयर पॉल्यूशन के बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल होता है, लेकिन घरों में आपको एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) यूज करना होगा.
Flipkart और Amazon Sale शुरू होने वाली है. ऐसे में आप अपनी तैयारी अभी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं 10 हजार रुपये से कम में मिलने वाले एयर प्यूरीफायर की डिटेल्स.
कम बजट में ठीक-ठाक एयर प्यूरीफायर चाहिए, तो Xiaomi अच्छा ऑप्शन है. Mi Air Purifier 3 में HEPA फिल्टर, वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी कीमत 9,970 रुपये है. इसमें OLED डिस्प्ले लगा है. कंपनी की मानें तो यह प्रोडक्ट 484 स्कॉयर मीटर के एरिया को कवर कर सकता है.
एयर कंडीशनर मार्केट में Blue Star एक जान-पहचाना नाम है. HEPA फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन जैसे फीचर्स वाला यह प्रोडक्ट बेहद कम कीमत पर आता है. कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट 300 स्कॉयर फीट के एरिया के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 7,499 रुपये है. ये फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.
कम कीमत में एक रूम एयर प्यूरीफायर चाहते हैं, तो हनीवेल पर भरोसा किया जा सकता है. Air Purifier की लिस्ट में यह एक अच्छा ब्रांड है और इसके i5 प्यूरीफायर को ऐमेजॉन पर अच्छी-खासी रेटिंग मिली है.
ये डिवाइस 3D एयर फ्लो डिजाइन के साथ आता है. कंपनी की मानें तो इसके फिल्टर की लाइफ लगभग 3000 घंटे की है. इसे आप 6,915 रुपये की कीमत पर Amazon से खरीद सकते हैं.
10 हजार रुपये से कम के बजट में आप Voltas के Air Purifier को ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, कीमत के हिसाब से इसकी रेंज कम है. 230 स्कॉयर फीट एरिया को ही यह डिवाइस कवर करता है. इसमें UV फिल्टर दिया गया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है, जिसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं.
केंट का यह एयर प्यूरीफायर भी एक सस्ता ऑप्शन है. इसमें HEPA फिल्टर्स दिए गए हैं. कंपनी की मानें तो डिवाइस 290 स्कॉयर फीट के एरिया को कवर करता है. इसमें वन टच चाइल्ड लॉक फीचर दिया गया है. इसे आप Amazon से 6,599 रुपये में खरीद सकते हैं.