scorecardresearch
 

Air-purifier और वैक्यूम क्लीनर पर मिल रहा बंपर ऑफर, 23 हजार तक है डिस्काउंट

Diwali Offer: Dyson ने दिवाली ऑफर का ऐलान कर दिया है. इसका फायदा उठाकर आप 23 हजार रुपये तक की छूट पर वैक्यूम क्लीनर और एयर प्यूरीफायर को खरीद सकते हैं. कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर दे रही है. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की डिटेल्स हम आपके लिए लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
सस्ते में खरीद सकते हैं Air-purifier और वैक्यूम क्लीनर
सस्ते में खरीद सकते हैं Air-purifier और वैक्यूम क्लीनर

एयर प्यूरीफायर या वैक्यूम क्लीनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? फेस्टिव सीजन में मिल रहे डिस्काउंट का आप फायदा उठा सकते हैं. Dyson ने अपने प्रोडक्ट रेंज पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. इसका फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. Dyson के एयर प्यूरीफायर और वैक्यूम क्लीन दोनों पर ही आकर्षक ऑफर मिल रहा है. 

Advertisement

दिवाली से पहले कंपनी ने ऑफर्स का ऐलान किया है. इसका फायदा उठाकर आप 23 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं Dyson के किन प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.

Dyson Purifier Cool Formaldehyde (TP09)

इस प्रोडक्ट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर दोनों से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट है. डिस्काउंट के बाद आप इस प्रोडक्ट को 41,900 रुपये में खरीद सकते हैं. डायसन एयर प्यूरीफायर को आप ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स से खरीद सकते हैं. 

DYSON HOT+ COOL AIR PURIFIER (HP07)

ये प्यूरीफायर H1N1 वायरस तक को कैप्चर करने में सक्षम है. कंपनी की मानें तो Dyson एयर प्यूरीफायर की मदद से आप 99.95 परसेंट पार्टिकल को कैप्चर कर सकते हैं. इसमें आपको एयर प्यूरीफायर के साथ रूम हीटर भी मिलता है. यानी एक ही प्रोडक्ट में दो डिवाइस के फीचर्स मिलेंगे. इसे आप 56,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Dyson Purifier Cool (TPO7)

इस प्रोडक्ट पर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. Dyson के इस एयर प्यूरीफायर को आप 23 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 33,900 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ब्रांड का एक मात्र ऐसा प्यूरीफायर है, जो एयर मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

एयर प्यूरीफायर के अलावा आप डिस्काउंट पर वैक्यूम क्लीनर भी खरीद सकते हैं. Dyson V12 Detect Slim को आप इस फेस्टिव सीजन में 8 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Dyson V8 को आप 14,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 29,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement