scorecardresearch
 

घर में हैं मच्छर? यह गैजेट चुटकियों में करेगा सफाया, Amazon और Meesho पर है ऑफर

Mosquito Killer Machine: मच्छरों से परेशान हैं, तो यह डिवाइस आपकी मदद करेगा. लैम्प जैसे दिखने वाला यह गैजेट मच्छरों को इलेक्ट्रिक करेंट की मदद से मारता है. इसे आप Amazon और Meesho से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Mosquito Killer Lamp
Mosquito Killer Lamp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मच्छरों को करेंट से मार गिराएगा यह इलेक्ट्रिक गैजेट
  • 400 रुपये से भी कम है इसकी कीमत
  • Amazon और Meesho से खरीद सकते हैं आप

गर्मी के आते ही घर में मच्छर तंग करने लगे हैं. अगर आप भी मच्छरों के 'आतंक' के परेशान हैं, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं. इन प्रोडक्ट्स की मदद से आपको मच्छरों की परेशानी से निजात मिल सकती है. आज हम ऐसे ही प्रोडक्ट से आपको रू-ब-रू कराएंगे, जिसकी मदद से आप मच्छरों से बच सकते हैं. 

Advertisement

मसलन मच्छरों से बचने के लिए लोग किसी मॉस्किटो किलर मशीन का इस्तेमाल करते हैं. कई लोगों को इनमें यूज होने वाले फिलर से दिक्कत होती है. ऐसे में यूजर्स हमेशा दूसरे उपायों की तलाश में रहते हैं. हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वह आपको इन दिक्कतों से निजात दिलाएगा. Amazon और Meesho पर ईको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर मशीन मिलते हैं, जिसमें आपको किसी तरह का लिक्विड इस्तेमाल नहीं करना होगा. 

Amazon से खरीद सकते हैं आप

अगर आप अच्छे डिजाइन वाला मॉस्किटो किलर मशीन चाहते हैं, तो Amazon से सिर्फ 320 रुपये में इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. Black Perl ब्रांड का यह डिवाइस 360 डिग्री लाइट इमिट करता है. इसमें हाई वोल्टेज करेंट होता है, जिसके संपर्क में आते ही मच्छर मर जाते हैं. कंपनी की मानें तो यह प्रोडक्ट फायर प्रूफ होते है, यानी इनसे आग लगने का खतरा भी नहीं होगा. 

Advertisement

Meesho पर भी मिल रहा है

दरअसल, यह लैम्प मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. 80 स्कॉयर मीटर तक के रेंज में यह प्रोडक्ट आसानी से काम करता है. ऐमेजॉन पर यह प्रोडक्ट 320 रुपये में मिल रहा है, जबकि Meesho से आप इसे MARCRAZY ब्रांड के प्रोडक्ट को 393 रुपये में खरीद सकते हैं. इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप इंडोर और आउट डोर दोनों जगहों पर यूज कर सकते हैं. 

इसका साइज- 12x12x18 सेंटीमीटर का है. दोनों ही डिवाइसेस में USB पोर्ट का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं. डिवाइस में नीजे की ओर एक स्टोरेज बॉक्स भी मिलता है, जिसमें मरे हुए मच्छर स्टोर हो जाते हैं. आप इसे अपने लैपटॉप, पावर बैंक या फिर चार्जिंग एडॉप्टर से कनेक्ट करके यूज सकते हैं. आप इन्हें डेकोरेटिव लैम्प की तरह भी यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement