scorecardresearch
 

पहले iPhone की नीलामी, इतने लाख लगी बोली, अभी तक नहीं खुला बॉक्स

iPhone 1 unopened price: एक आईफोन की कीमत कितनी होती है, इसका अंदाजा हम सभी को है. मगर बात जब पहले आईफोन की हो, तो इसकी कीमत नीलामी से ही तय हो सकती है. हाल में ही पहले आईफोन यानी iPhone 1 की अनओपन्ड यूनिट की नीलामी हुई है. इसके साथ ही iPod की भी नीलामी हुई है.

Advertisement
X
iPhone 1 हुआ इतने में नीलाम
iPhone 1 हुआ इतने में नीलाम

iPhone और iPad की कीमत का अंदाजा तो सभी को है. क्या करेंगे आप अगर आपको पहले आईफोन यानी iPhone 1 की कीमत तय करनी हो? इसका सबसे आसान तरीका नीलामी है. एक अनओपन्ड iPhone (पहली जनरेशन) की नीलामी अमेरिका में हुई है. यह डिवाइस 35,414 अमेरिकी डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) की कीमत में बिका है. 

Advertisement

वहीं पहली जनरेशन का iPod जो साल 2001 में लॉन्च हुआ था, नीलामी में 25 हजार डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) में बिका है. पुरी तरह से पैक्ड iPhone को RR ऑक्शन ने बेचा है.

वैसे तो पहली जनरेशन के इस रेयर आईफोन की कीमत लाखों डॉलर में हो सकती थी, लेकिन नीलामी में इसे कुछ लाख में ही बेच दिया गया. लेटेस्ट ऑक्शन में पैक्ड आईफोन के साथ और भी कई आइटम शामिल थे. 

कितनी थी पहले आईफोन की कीमत 

इस नीलामी में Apple 1 का सर्किट बोर्ड भी था, जिसे ऐपल को-फाउंडर Stephen Wozniak ने खुद तैयार किया था. इसे नीलामी में 6,77,196 डॉलर (लगभग 5.41 करोड़ रुपये) मिले हैं. पहला आईफोन 2MP के कैमरा और विजुअल वॉयसमेल कैपेबिलिटी के साथ आता है.

इसे जून 2007 में लॉन्च किया गया था. उस वक्त 4GB वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर और 8GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर थी. भले ही कीमत के मामले में नीलाम हुए इस आईफोन ने कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बनाया हो, लेकिन यह अपने तरह का दुर्लभ प्रोडक्ट है.

Advertisement

लाखों में होती है नीलामी

अनओपन्ड गैजेट्स दुनियाभर में काफी ज्यादा कीमत पर बिकते हैं, लेकिन इसे बहुत ज्यादा कीमत नहीं मिली है. इससे पहले Nintendo के बेस्ट सेलिंग वीडियो गेम Super Mario 64 का अनओपन्ड वर्जन 15.6 लाख डॉलर में बिका था. 

Super Mario 64 दुनिया के सबसे पॉपुलर वीडियो गेम्स में से एक है. हाल में नीलाम हुआ आईफोन भी कुछ ऐसा ही है. टेक्नोलॉजी सेक्टर में यह डिवाइस अपने आप में एक लैंडमार्क है, जहां से स्मार्टफोन की असल शुरुआत हुई है.

साल 2007 में लॉन्च हुए आईफोन में 8GB तक स्टोरेज, MP3 प्लेयर, वेब ब्राउजर और कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. ये सभी फीचर उस वक्त के हिसाब से काफी हाईटेक थे.

Advertisement
Advertisement