scorecardresearch
 

Flipkart Sale का आखिरी दिन, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV, जानिए ऑफर

Flipkart Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर आकर्षक सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. 1 मार्च से शुरू हुई सेल 5 मार्च को खत्म हो रही है. इसमें आपको बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इस सेल में आप कौन-कौन से स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Flipkart Sale में स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर
Flipkart Sale में स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर

नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Big Bachat Days Sale चल रही है. 1 मार्च से शुरू हुई इस सेल का आज यानी 5 मार्च को आखिरी दिन है. इस सेल में आपको Redmi से लेकर Blaupunkt तक कई ब्रांड्स के टीवी पर ऑफर मिल रहा है. 

Advertisement

अगर आपका बजट 20 से 30 हजार रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इस बजट में आपको कई बेहतरीन टीवी चुनने का विकल्प मिलेगा. आइए जानते हैं आप कौन-कौन से टीवी इस बजट में खरीद सकते हैं. 

Redmi TV 43-inch

अल्ट्रा HD रेज्योलूशन वाले 43-inch स्क्रीन साइज के Redmi टीवी को आप Flipkart से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ये टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिलेगा. टीवी दो स्पीकर के साथ आता है.

इसमें आपको Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar और दूसरे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं. इस टीवी को आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहे Redmi से Samsung तक के फोन

Xiaomi Mi A सीरीज 

फुल HD रेज्योलूशन वाले LED टीवी को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 20W के दो स्पीकर दिए गए हैं. टीवी Quad Core Cortex A35 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. 

Advertisement

Blaupunkt CyberSound G2 टीवी 

अगर आप बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन साउंड वाला टीवी चाहते हैं, तो Blaupunkt CyberSound G2 अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. ये कीमत टीवी के 55-inch स्क्रीन साइज की है. हालांकि, ये वेरिएंट दो साल पुराना है. इसमें आपको स्मार्ट टीवी वाले तमाम फीचर्स मिलेंगे. टीवी 60W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart से खरीदा iPhone 15, डिलीवरी के बाद यूजर्स के उड़े होश, यहां जानिए पूरा मामला

वहीं इसमें आपको 50-inch की स्क्रीन साइज का भी ऑप्शन मिलता है. अगर आप 50-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को चुनते हैं, तो आप इसे सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Vu Ultra HD Smart Google TV

बेहतरीन साउंड चाहने वालों के लिए Vu का टीवी भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें यूजर्स को 50W का साउंड आउटपुट मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और दूसरे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. हालांकि, ये टीवी 43-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement