scorecardresearch
 

Flipkart की नई सेल में स्मार्टफोन्स, TV, एक्सेसरीज और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में उपलब्ध करवाया जाएगा. इस सेल की शुरुआत कल यानी 4 मार्च से होगी. इसमें आप स्मार्टफोन के अलावा दूसरे कैटेगरी वाले प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart की नई सेल 4 मार्च से
  • कई कैटेगरी पर मिलेगा डिस्काउंट

Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल की घोषणा हो गई है. ये सेल 4 मार्च से शुरू होगी और 6 मार्च तक चलेगी. Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल में स्मार्टफोन्स, वेयरेबल्स और TV मॉडल्स पर बंपर छूट दी जाएगी. कस्टमर्स को इस सेल में बैंक ऑफर और no-cost EMI का ऑप्शन दिया जाएगा. 

Advertisement

इसको लेकर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है. इसमें से दौरान मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताया गया है.

Big Bachat Dhamaal सेल के दौरान फ्लिपकार्ट नई डील्स को कॉम्बो ऑफर के साथ हर रोज 12 pm, 8 am और 4 pm बजे बताएगा. इसमें प्रोडक्ट 12 बजे दोपहर से रात 10 बजे तक सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. 

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में प्रोडक्ट डिस्काउंट को लेकर कंपनी टीज करना शुरू कर चुकी है. सेल के दौरान UPI ट्रांजैक्शन करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा, इसके अलावा IDFC First Bank और Yes Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

इसके अलावा स्मार्टफोन खरीदने पर no-cost EMI प्लान्स और पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर भी डील दी जाएगी. कस्मटर्स Flipkart स्मार्ट अपग्रेड ऑप्शन और मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर को भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Flipkart डील को लेकर जल्द और खुलासा कर सकता है. इसमें वेयरेबल्स, ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स और गेम्स पर भी मिलने वाली डील के बारे में बताया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है इन डील्स के बारे में कंपनी सेल से पहले बताएगी. 

 

Advertisement
Advertisement