scorecardresearch
 

Flipkart की इस सेल में TV, स्मार्टफोन्स, Split AC और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale की शुरुआत हो गई है. इसमें कई प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है. आप इस सेल में TV, AC, स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर छूट का फायदा ले सकते हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 मार्च तक चलेगी Flipkart की ये सेल
  • कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

अभी Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale चल रही है. Flipkart की ये सेल 4 मार्च से शुरू हुई थी और 6 मार्च तक चलेगी. इसमें स्मार्टफोन्स, TVs, ACs और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लायंस पर बंपर छूट दी जा रही है. 

Advertisement

यहां पर आपको Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. सेल में स्मार्टफोन खरीदने वालों को भी बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस सेल में आप Vivo V70 Pro को 5,000 रुपये की छूट के साथ 46,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy F42 5G को भी डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन सब के अलावा दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी छूट दी जा रही है. 
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में AC पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Flipkart Blue Star 0.8 Ton 3 Star split inverter AC - White को लिस्टेड प्राइस 37,500 रुपये की जगह 27,490 रुपये में बेच रहा है. 

Advertisement

इस सेल में दूसरी अच्छी डील Whirlpool 1 Ton 3 Star Split AC पर दी जा रही है. इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इस Split AC को 26,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. दोनों ही Split AC 3-स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. 

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में LED TV पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी आप बड़ी स्क्रीन पर IPL और T20 World Cup का आनंद ले सकते हैं. OnePlus Y Series 100 cm (40-इंच) Full HD LED स्मार्ट Android TV को केवल 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी कंपनी इसपर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. 

Mi 5X 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED smart Android TV with Dolby Atmos and Dolby Vision को इस सेल में 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. आप इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. Vu Premium 108 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को सेल में 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. 

Advertisement
Advertisement