scorecardresearch
 

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale शुरू, TV पर मिल रहा Discount, 7999 में खरीदें LED TV

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale आज से शुरू हो गई है. इस सेल में आप बेहद कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. विभिन्न ब्रांड्स के टीवी पर डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं.

Advertisement
X
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर शुरू हुई बिग बचत धमाल सेल
  • स्मार्ट टीवी पर मिल रहे कई ऑफर्स
  • 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं टीवी

Flipkart पर Big Bachat Dhamaal sale आज यानी 3 फरवरी से शुरू हो गई है. इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में Blaupunkt, Kodak और Thomson जैसे ब्रांड के टीवी पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में आप 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी पर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कस्टमर्स को No-Cost EMI और बैंक ऑफर भी मिल रहा है. यह सेल तीन दिन तक यानी 5 फरवरी तक चलेगी. 

Advertisement

Flipkart Sale में TV पर बंपर ऑफर 

स्मार्ट टीवी की बात करें तो आप Flipkart Sale से Blaupunkt CyberSound 32-inch मॉडल को सिर्फ 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी की कीमत 13,999 रुपये है. इसमें HD-ready डिस्प्ले और 40W का डुअल स्पीकर मिलता है. इसके अलावा आप OnePlus Y-Series के 32-inch मॉडल को 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. 

Samsung का 32-inch स्क्रीन साइज वाला HD Ready LED स्मार्ट टीवी मॉडल 21,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर भी आप बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. Realme HD Ready TV के 32-inch मॉडल को आप Flipkart सेल से 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी पर भी आपको बैंक ऑफर मिलेगा. वहीं Realme Neo टीवी आप सिर्फ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Blaupunkt CyberSound 42-inch TV सेल में 20,999 रुपये में मिल रहा है. टीवी Full HD डिस्प्ले और 40W स्पीकर के साथ आता है. इस टीवी की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं Kodak 7X Pro सीरीज को आप 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. कम बजट वाले लोगों के लिए भी इस सेल में ऑप्शन हैं. Kodak 24HDX100S टीवी को आप सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी की कीमत 8,499 रुपये है.

Advertisement
Advertisement