Flipkart इस साल अक्टूबर में अपना आठवां Big Billion Days सेल शुरू करने वाला है. इसको लेकर इसने अभी से टीज करना शुरू कर दिया है. इस सेल में क्रेजी डील्स, रश फॉर आवर डील्स, फ्लैश सेल और दूसरे कई ऑफर्स दिए जाएंगे.
Big Billion Days सेल में इंस्टैंट डिस्काउंट देने के लिए Flipkart ने Axis Bank और ICICI Bank के साथ पार्टनरशिप की है. इसके लिए कंपनी ने Paytm के साथ भी पार्टनरशिप की है ताकि Paytm Wallet और Paytm UPI से पेमेंट करने पर कैशबैक दिया जा सके.
इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च भी किया जाएगा. इसमें realme अपना पहला 4K स्ट्रीमिंग स्टिक भी लॉन्च करेगा. ये डिवाइस भारत में Amazon Fire TV और Mi Box के साथ मुकाबला करेगा.
इसमें Boult Audio TWS हेडसेट Soulpods को भी लॉन्च करेगा. ये 35db Hybrid ANC के साथ आएगा. इसके लिमिटेड एडिशन में विक्की कौशल के वॉयस ओवर को दिया गया है. इसको 2,499 रुपये में लॉन्च किया जाएगा.
Hi Sense भी इस दौरान 55-इंच QLED TV डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के साथ लॉन्च करेगा. Nokia Android 11 TV को भी JBL के साउंड के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान Fire-Boltt Max स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगा.
भारत में पहली बार Lenovo अपने Chromebooks को लॉन्च करने वाला है. ASUS Vivovook Ultra लैपटॉप को OLED स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. boAt Soundbar और दूसरे साउंडबार पर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट इस सेल में दिया जाएगा.