Flipkart Big Billion Days Sale जल्द शुरू होने वाली है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जाएगा. Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से शुरू होगी. सेल शुरू होने से पहले कंपनी डील्स को टीज भी कर रही है.
इसमें एक डील जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है वो Google Pixel 6a है. नए लॉन्च हुए Google Pixel 6a को सेल के दौरान 27,699 रुपये में बेचा जाएगा. इसका स्टिकर प्राइस 43,999 रुपये है. ये ऑफर बैंक ऑफर्स के साथ है.
ये है पूरा ऑफर
एक ट्वीट में कंपनी ने Google Pixel 6a की कीमत को लेकर पूरी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि सेल के दौरान Google Pixel 6a को 34,199 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा. ये स्टिकर प्राइस से 9800 रुपये कम है.
इसके अलावा प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर 3,500 रुपये का एडिशनल ऑफ दिया जाएगा. इससे इसकी कीमत कम होतक 30,699 रुपये हो जाएगी. इस पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा. ICICI या एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को एडिशनल 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी.
इससे इसकी कीमत कम होकर 27,699 रुपये हो जाएगी. आपको बता दें कि इस फोन को भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसे तब 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसकी कीमत सेल के दौरान काफी ज्यादा कम हो जाएगी.
Google Pixel 6a के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1-इंच की FHD+ OLED स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसमें Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये फोन Google Tensor चिपसेट और 6GB तक के रैम के साथ आता है. इसमें 4,410mAh की बैटरी दी गई है.