ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिग दीवाली सेल शुरू होने वाली है. इस प्लेटफॉर्म पर 21 अक्टूबर से सेल शुरू होगी, जिसे VIP मेंबर्स और प्लस यूजर्स एक दिन पहले एक्सेस कर पाएंगे. यानी 20 अक्टूबर से VIP और प्लस यूजर्स को Flipkart Big Diwali Sale का एक्सेस मिल जाएगा.
इस सेल से आप स्मार्टफोन के साथ ही स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, AC और दूसरे होम अप्लायंस को खरीद सकते हैं. सेल में SBI कार्ड पर एडिशन डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट पर आपको फ्लैट डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर और EMI का विकल्प भी मिलेगा.
अगर आप बिग दीवाली सेल से टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कई ब्रांड्स पर मिल रहे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. सेल में Samsung, Xiaomi, LG, Thomson और दूसरे मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है. ये सेल 26 अक्टूबर को खत्म होगी, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Flipkart Diwali Sale जल्द होगी शुरू, मिलेगा 80 परसेंट तक डिस्काउंट
कम बजट में आपको Thomson TV के विकल्प मिलेंगे, जिसकी कीमत 5999 रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपने कई मॉडल के साथ 3 महीने का OTT सब्सक्रिप्शन दे रही है. कंपनी का 32-inch स्क्रीन वाला टीवी 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है.
Flipkart Sale में आप Xiaomi A सीरीज के 32-inch के टीवी को 10 हजार रुपये बजट में खरीद पाएंगे. सेल में Sony Bravia 4K TV पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. 10 हजार रुपये से कम के बजट में आप Coocaa TV भी खरीद सकते हैं.
सेल से आप वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और AC को भी खरीद सकते हैं. सेल में 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन मिलेगी. वहीं रेफ्रिजरेटर की बात करें, तो आप 9,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर इसे खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल से आप 5 हजार रुपये से कम कीमत में माइक्रोवेव खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale का आखिरी दिन, सस्ते में मिल रहे iPhone और दूसरे डिवाइस
प्लेटफॉर्म पर होम अप्लायंस पर 65 परसेंट तक की छूट मिल रही है. आप सेल से गीजर को 65 परसेंट तक की छूट पर खरीद सकते हैं. वहीं एयर कंडीशनर पर भी सेल में डिस्काउंट मिल रहा है.