Flipkart एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है, अब इस प्लेटफॉर्म पर एक सेल चल रही है, जिसका नाम Flipkart Big End of Season Sale है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, गैजेट और असेसरीज के अलावा फैशन प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है.
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल के दौरान मैक्सिमम 80 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. Smart Gadget और Accessories पर 50-80% तक की छूट पाई जा सकती है. इसके अलावा स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
Flipkart Sale के दौरन कस्टमर इंस्टैंट 10 पर्सेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए Flipkart UPI का इस्तेमाल करना होगा, जिसके कुछ नियम व शर्तें हैं.
Flipkart Sale के दौरान कई स्मार्टफोन को भी लिस्टेड किया है. यहां कई हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. iPhone से लेकर कई Android स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस दौरान Motorola, Redmi और Samsung समेत कई ब्रांड के फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
Flipkart की इस सेल में स्मार्ट गैजेट भी मौजूद हैं, जो कई अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं. इस सेल में हेडफोन, TWS, Smartwatch, मोबाइल असेसरीज, स्पीकर एंड साउंडबार, पावरबैंक और स्मार्ट होम के डिवाइस को खरीद सकते हैं.
Flipkart Sale में ब्रांडेड जूते, कपड़े और वॉच आदि को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि कई कपड़ों पर 80 पर्सेंट तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है. इतना ही नहीं Puma Shoes पर मिनिमम 50 पर्सेंट तक का ऑफ मिलेगा.