Flipkart पर चल रही Big Saving Days सेल का आज यानी 27 जुलाई आखिरी दिन है. इस सेल में आप डिस्काउंट पर स्मार्टफोन और दूसरे बड़े अप्लायंस खरीद सकते हैं. अगर आप नया टीवी या फिर कोई और अप्लायंस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल में 75 परसेंट तक डिस्काउंट मिल रहा है.
23 जुलाई से शुरू हुई Flipkart Sale अपने अंतिम पड़ाव पर है. इसमें आपको बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर भी मिलेंगे. Thomson के टीवी और एसी पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल में आप Axis Bank, Citi Bank, Kotak बैंक और RBL बैंक के कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
Flipkart Sale से आप सस्ते में टीवी खरीद सकते हैं. यहां आपको Thomson का 24-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 6,999 रुपये में मिल रहा है. हालांकि, इसकी कीमत 7,499 रुपये है.
मगर आप सेल से इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वाला मॉडल 9,999 रुपये में मिल रहा है. सेल से आप सैमसंग स्मार्ट टीवी को 14,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
वहीं रियलमी स्मार्ट टीवी के लिए आपको 13,499 रुपये खर्च करने होंगे. Mi Smart TV के लिए कंज्यूमर्स को 14,499 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि OnePlus Smart TV के लिए कंज्यूमर्स को 13,999 रुपये देना होगा.
नया एयर कंडीशनर खरीदने की योजना है, तो भी आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सेल में MarQ ब्रांडिंग वाले एसी सिर्फ 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं. वहीं इनवर्टर एसी पर 30 परसेंट का डिस्काउंट है.
LG के एसी को आप 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं. थॉमसन का एसी 26,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. 1 टन और तीन स्टार रेटिंग वाले एसी को आप इस कीमत पर खरीद सकेंगे.
वहीं Thomson का 1.5 टन क्षमता वाला 5 स्टार रेटिंग एसी सेल में 33,999 रुपये में मिल रहा है. एसी के अलावा आप सेल से वॉशिंग मशीन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
सैमसंग के टॉप लोड फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन पर 4200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. Bosch के फ्रंट लोड पर आप 7200 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू हासिल कर सकते हैं.