iPhone 14 के सस्ते होने का इंतजार कर रहे थे, तो अब मौका आ गया है. Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सेल शुरू होने वाली है. 15 जुलाई से Amazon Prime Day और Flipkart Big Saving Days Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में iPhone 14 बेहद कम कीमत पर मिलेगा.
Amazon ने iPhone 14 पर मिलने वाले ऑफर्स को रिवील कर दी है. इस फोन को आप Prime Day Sale से 66,499 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं Flipkart भी इस फोन को डिस्काउंट पर बेचेगा.
कंपनी ने इसका टीजर ड्रॉप कर दिया है. Big Saving Days सेल से आप ना सिर्फ iPhone 14 बल्कि iPhone 13 और iPhone 14 Plus को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी ने सेल का टीजर पेज लाइव कर दिया है.
इस पर स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स को दिखाया गया है. फिलहाल ये स्मार्टफोन 79,990 रुपये में ऐपल की आधिकारिक साइट पर मिल रहा है. हालांकि, Flipkart पर ये 70,999 रुपये में लिस्ट है. ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
फिलहाल इस पर चार हजार रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. इसके बाद फोन की कीमत 66,999 रुपये हो जाएती है.
उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस पर मिलने वाले सेल ऑफर्स को रिवील कर सकती है. इसके बाद आप और भी सस्ते में iPhone 14 को खरीद सकेंगे. Flipkart सेल 15 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी.
इससे पहले कंपनी ने मई में आई सेल में iPhone 14 को डिस्काउंट पर बेचा था. उस वक्त फोन की कीमत 67,999 रुपये पहुंच गई थी. कंपनी ने फोन को लगभग 12 हजार रुपये के डिस्काउंट पर बेचा था.
उम्मीद है कि कंपनी इस बार फोन को 65 हजार रुपये तक की कीमत पर बेच सकती है. हालांकि, इसमें बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल होंगे.
इस फोन में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. इसें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का वाइड एंगल और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है. डिवाइस A15 Bionic चिपसेट पर काम करता है.