scorecardresearch
 

Flipkart Sale में TV-फ्रिज पर बंपर ऑफर, आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं आप, जानिए खास डील्स

Flipkart Sale: सस्ते में स्मार्ट टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. 15 जुलाई से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल में कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. यहां से आप 75 परसेंट तक सस्ते में इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट
Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट

Flipkart की Big Saving Days Sale का ऐलान कर दिया है. 15 जुलाई से शुरू हुई ये सेल 19 जुलाई तक चलेगी. कंपनी ने एक दिन पहले ही सेल का एक्सेस प्लस यूजर्स को दे दिया है. हालांकि, 15 जुलाई से ये सेल सभी के लिए लाइव हो चुकी है. इसमें आपको फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन भी मिलेंगे.

Advertisement

सेल में आपको ना सिर्फ स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. बल्कि टीवी और दूसरे होम अप्लायंस को भी आप यहां से सस्ते में खरीद सकते हैं. Flipkart Sale में आपको 75 परसेंट तक का डिस्काउंट TV और दूसरे अप्लांयस पर मिलेगा. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

टीवी पर क्या हैं ऑफर्स? 

Flipkart Sale से LED टीवी को आप 7,650 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में MarQ का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 7,549 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक स्मार्ट टीवी चाहते हैं, तो Thomson Alpha को खरीद सकते हैं. ये टीवी आपको 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. ये टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

वहीं इसका 24-inch स्क्रीन साइज वाला मॉडल 6,666 रुपये में मिलेगा. इसमें अलावा आप Realme के 50-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको HDFC बैंक कार्ड पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इसका 43-inch मॉडल आपको 23,999 रुपये में मिल जाएगा. दोनों ही टीवी Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. 

Advertisement

दूसरे ऑफर्स भी हैं? 

इसके अलावा आप विभिन्न ब्रांड्स के वॉशिंग मशीन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में 10,900 रुपये में MarQ ब्रांड का फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मिल रहा है. इसकी क्षमता 6.5KG है. आप Realme TechLife के 6.5Kg क्षमता वाली वॉशिंग मशीन को 11,790 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 7.5Kg क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 12,290 रुपये है. 

इसके अलावा आप रेफ्रिजरेटर्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. LG का 240 लीटर का डबल डोर फ्रिज 23,990 रुपये में मिल रहा है. वहीं सैमसंग का 253 लीटर का डबल डोर फ्रिज 23,990 रुपये में मिल रहा है. Whirlpool का 265 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज 26,499 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement