scorecardresearch
 

Flipkart Big Year End Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं फोन-टीवी और बहुत कुछ, जानिए ऑफर्स

Flipkart Year End Sale 2023: साल 2023 के जाते-जाते ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ईयर एंड सेल का ऐलान किया है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर टीवी तक पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस सेल का फायदा उठाकर आप iPhone 14 भी सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Flipkart Sale में मिल रहे बंपर डिस्काउंट
Flipkart Sale में मिल रहे बंपर डिस्काउंट

Flipkart ने Big Year End Sale का ऐलान अपने प्लेटफॉर्म पर कर दिया है. ये सेल 9 दिसंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर तक चलेगी. अगर आपके पास Flipkart Plus मेंबरशिप है, तो आप इस सेल को आज यानी 8 दिसंबर से ही एक्सेस कर सकते हैं. इस सेल में स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. 

Advertisement

Flipkart Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 50 परसेंट से 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आप तमाम स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट पर सेल से खरीद सकते हैं. इसके अलावा हेडफोन, लैपटॉप, स्पीकर और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं डिस्काउंट की डिटेल्स. 

किन फोन्स पर मिल रहा ऑफर? 

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल से फायदा उठा सकते हैं. सेल में Google Pixel 7 सीरीज और Pixel 8 सीरीज पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा आप Samsung Galaxy S21 FE (2023) को डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Amazon-Flipkart पर हो जाए 'बेईमानी', तो क्या कर सकते हैं आप, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

iPhone 14 को आप 54,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Samsung Galaxy S22 5G को आप डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Google Pixel 7 को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Vivo T2 Pro 5G को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

लैपटॉप पर भी मिल रहा है ऑफर 

आप तमाम ब्रांड्स के लैपटॉप को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में Acer One14 को 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो Intel i5 प्रोसेसर के साथ आता है. Lenovo IdeaPad Flex को आप 65,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप बजट ऑप्शन की तलाश में हैं, तो HP 255 G9 840T7PA को 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- किस्सा-ए-Fake Review: किस तरह से 50-50 रुपये में लिखे जा रहे हैं रिव्यूज, कितना भरोसा कर सकते हैं आप

टीवी पर भी है ऑफर 

सेल से आप विभिन्न ब्रांड्स के टीवी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. 10 हजार रुपये से कम के बजट में आपको कई सारे ऑप्शन मिल रहे हैं. सेल में Thomson TV 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं. कंपनी 43-inch और 55-inch के स्क्रीन साइज में भी टीवी ऑफर करती है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement