scorecardresearch
 

हाथ से कपड़े रगड़ने का झंझट खत्म! Flipkart सेल में केवल 6,999 रुपये में खरीदें नई वॉशिंग मशीन

Flipkart Electronic Days Sale में आप White Westinghouse की वॉशिंग मशीन पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में सेमी-ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक दोनों ही वॉशिंग मशीन पर बंपर छूट दी जा रही है.

Advertisement
X
White Westinghouse वॉशिंग मशीन (फोटो क्रेडिट: Flipkart)
White Westinghouse वॉशिंग मशीन (फोटो क्रेडिट: Flipkart)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart सेल में दिया जा रहा है ऑफर
  • सभी तरह की वॉशिंग मशीन पर है ऑफर

Flipkart पर Electronic Days Sale की शुरुआत हो गई है. Flipkart की ये सेल 28 मई तक चलेगी. इसमें कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में बेचा जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart की इस सेल में होम अप्लायंसेज को भी आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

इसमें आप वॉशिंग मशीन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Flipkart Electronic Days सेल में White Westinghouse भी अपनी वॉशिंग मशीन पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. ये कंपनी अपने फुली ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमैटिक दोनों वॉशिंग मशीन पर ऑफर दे रही है. 

ये भी पढ़ें:- फ्री में देखें IPL का फाइनल, Vi के इस सस्ते Prepaid Plan के साथ Disney+ Hotstar 'मुफ्त'

ऐसे में अगर आप नई वॉशिंग मशीन लेने की सोच रहे हैं तो इस सेल में अच्छा मौका है. यहां पर आपको White Westinghouse की वॉशिंग मशीन पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट की पूरी जानकारी दे रहे हैं. 

सभी मॉडल्स पर छूट

White Westinghouse की वॉशिंग मशीन को आप केवल 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत इसके CSW6000 मॉडल के लिए है. जिसको पहले 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया था. लेकिन, अब कंपनी इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसी तरह इसके CSW7000 मॉडल को भी 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इसे आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

इसके दूसरे मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप डिस्काउंट के साथ CSW6500, CSW7500, CSW8000 और CSW9000 को खरीद सकते हैं. कंपनी HDT6500 को भी छूट के साथ बेच रही है. इस मॉडल को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

इसके अलावा HDT8500 मॉडल को 23,999 रुपये की जगह 22,499 रुपये में बेचा जा रहा है. White Westinghouse के HDT1050 को 28,999 रुपये के बजाय 27,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी ऑफर में टॉप और फ्रंट लोड मॉडल के अलावा सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement