Flipkart Electronics Sale का आज आखिरी दिन है. इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को सस्ते में बेचा जा रहा है. अपफ्रंट डिस्काउंट के अलावा SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Flipkart Electronics Sale में मोबाइल के अलावा स्मार्ट टीवी, गीजर, फैन्स, एयर कूलर, एयर प्यूरिफायर जैसे आइटम्स को भी काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इस सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में यहां पर बता रहे हैं.
HAVELLS 24 L Room/Personal एयर कूलर
HAVELLS के इस एयर कूलर को भी फ्लिपकार्ट सेल में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया गया है. इसे आप सेल के दौरान 5499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Atomberg Renesa 1200 mm BLDC Motor with Remote 3 Blade Ceiling Fan
अगर आप रिमोट वाला पंखा लेने की सोच रहे हैं तो इस सेल में उस पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Atomberg के इस रिमोट फैन को 3576 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस पर कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बैंक डिस्काउंट भी दे रही है.
ये भी पढ़ें:- Flipkart Electronics Sale में बंपर डिस्काउंट, Redmi, Samsung के स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में उपलब्ध
Mi 5X TV
Mi 5X Ultra HD (4K) LED टीवी को भी आप सेल में काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इस टीवी की कीमत 31,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी दे रही है.
Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter Maha Adjustable AC
Voltas के इस 1.5 टन 5 स्टार Split Inverter AC को भी सेल में काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. इस सेल में आप इस एसी को 41,990 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर बैंक ऑफर भी दे रही है.