scorecardresearch
 

Flipkart सेल में इन लैपटॉप्स पर मिल रही है बंपर छूट, हाथ से जाने ना दें ये मौका!

Flipkart End of Season Sale 2022: अगर आप नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो इस सेल में काफी बढ़िया मौका है. यहां पर आपको लैपटॉप पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
Asus Vivobook K15 OLED
Asus Vivobook K15 OLED
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जून को खत्म हो जाएगी फ्लिपकार्ट की ये सेल
  • सेल में दिया जा रहा है बैंक ऑफर

Flipkart End of Season Sale 2022 अभी जारी है. इस सेल में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को काफी ज्यादा डिस्काउंट और डील्स दी जा रही हैं. ये सेल दो दिन बाद यानी 17 जून को खत्म हो जाएगी. Flipkart की इस सेल में लैपटॉप्स और कंप्यूटर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

Lenovo, Asus, HP, Xiaomi, MSI और Acer जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप मॉडल्स को डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करवाया गया है. इसके अलावा कंपनी 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी Axis Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर को दे रही है. कंपनी 10 परसेंट का कैशबैक Paytm वॉलेट और UPI ट्रांजैक्शन पर दे रही है. 

ये भी पढ़ें:- Google Maps में आया कमाल का फीचर! पैसे बचाने में मिलेगी मदद, जानें यूज करने का तरीका

इस सेल में कस्टमर्स नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. इससे लैपटॉप की कीमक सेल में और ज्यादा कम हो जाती है. यहां पर आपको इस सेल में लैपटॉप्स पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

Asus VivoBook K15 OLED (2022)

Asus के इस लैपटॉप को Flipkart End of Season Sale 2022 में 52,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ इस पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसमें AMD Ryzen 5 CPU 8GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 15.6-इंच की full-HD OLED स्क्रीन दी गई है. 

Advertisement

Lenovo ThinkBook 13s

Lenovo ThinkBook 13s को भी इस सेल में सस्ते में बेचा जा रहा है. कंपनी इस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इसकी कीमत 54,990 रुपये रखी गई है. इसके अलावा इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर और 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD  दिया गया है. 

RedmiBook Pro

RedmiBook Pro को भी सस्ते में फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है. इसकी कीमत अभी सेल में 42,990 रुपये रखी गई है. इस लैपटॉप में 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512GB SSD दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement