Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर सेल शुरू हो गई है. Amazon पर Prime Day Sale चल रही है जबकि Flipkart पर GOAT Sale चल रही है. इन सेल में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है, लेकिन सभी फोन्स आपके लिए अच्छे ऑप्शन नहीं हैं. दरअसल, सेल में कई बार कुछ फोन्स को बेवजह काफी ज्यादा हाईलाइट किया जाता है.
फीचर्स और कीमत के मामले में आपको सेल में इनसे बेहतर कुछ ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन इन्हें एक विकल्प के रूप में दिखाया जाता है. ऐसे ही कुछ फोन्स की हम इस आर्टिकल में बात करेंगे, जिन्हें आपको सेल में नहीं खरीदना चाहिए.
वैसे तो iPhone लोगों की पहली पसंद होता है, लेकिन iPhone 13 को इस वक्त खरीदना सही फैसला नहीं होगा. ये फोन Amazon Sale में 48,799 रुपये में मिल रहा है. वहीं iPhone 12 को आप Flipkart से 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन सेल में खरीदने लायक नहीं हैं. सितंबर महीने के बाद ये फोन्स आपको बेहतर ऑप्शन में मिले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, MacBook Air M3 पर कई हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर
Motorola Edge 50 Pro Flipkart Sale लगभग 28 हजार रुपये का मिल रहा है. इस बजट में आपको कई दूसरे ऑप्शन मिल जाएंगे, जो ज्यादा बेहतर डील ऑफर करेंगे. वैसे तो मोटोरोला के कुछ फ्लैगशिप फोन पर भी अच्छी डील मिल रही है, लेकिन आप इस ब्रांड के प्रीमियम फोन्स पर दांव लगा सकते हैं या नहीं इस पर एक बार जरूर विचार करें.
रही बात इसके बजट फोन्स की ज्यादातर स्मार्टफोन अच्छी डील पर उपलब्ध है. आप उन्हें खरीद सकते हैं. Samsung की बात करें तो इस सेल में Galaxy S24 से बेहतकर ऑप्शन Galaxy S23 है. ये फोन अच्छी कीमत पर बेहतर ऑप्शन है. बेहतर होगा आप S24 के बजाय S23 को खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप Samsung Galaxy S23 FE को इग्नोर कर सकते हैं. ये फोन Exynos प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें गर्म होने की दिक्कत देखने को मिलती है. इसके अलावा आपको Samsung Galaxy S21 FE को इग्नोर करना चाहिए. इस वक्त ये फोन खरीदना अच्छा ऑप्शन नहीं है.
Vivo T2 Pro एक अच्छा फोन है, लेकिन जल्द ही इसका सक्सेसर लॉन्च हो सकता है. ऐसे में आपको जल्द ही ये फोन पुराना लगने लगेगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. बेहतर होगा आप Vivo T3 Pro का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 5G पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट, Amazon Sale में मिलेगा ऑफर
Vivo के फोन्स पर आपको ऑफलाइन कई बार बेहतर डील मिल जाती हैं. इसलिए आपको किसी भी फोन को खरीदने से पहले एक बार ऑफलाइन मार्केट में भी चेक करना चाहिए. इसके अलावा आपको Realme 12X को इग्नोर करना चाहिए, जो लगभग 12 हजार रुपये की कीमत पर आता है. ये फोन काफी हैवी लगता है.
Realme P1 अच्छा ऑप्शन है, लेकिन इससे बेहतर Realme Nazro 70 Pro को खरीदना होगा. ये फोन Amazon पर मिलेगा. Realme C63 को इग्नोर कर दें. रही बात रियलमी के प्रीमियम फोन्स की तो इसके महंगे फोन्स को खरीदने से पहले आपको सोचना चाहिए कि क्या आप इस ब्रांड पर इतना भरोसा दिखा सकते हैं.
Poco M6 से बेहतर होगा आप इसका प्रो वर्जन खरीद लें. इसके अलावा आपको Poco C65 को इग्नोर करना चाहिए. Xiaomi के पोर्टफोलियो में आपको इस सेल में बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते हैं. कंपनी के किसी फोन पर बहुत ज्यादा आकर्षक ऑफर नहीं मिलता है. ऐसा ही हाल Oppo का है, जिनका कोई भी फोन Flipkart Sale में वैल्यू फॉर मनी नहीं लग रहा है.