Flipkart पर फिलहाल कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन कुछ स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर जरूर मिल रहे हैं. ऐसा ही एक फोन Samsung Galaxy S21 FE है. इस हैंडसेट पर आपको 10 हजार रुपये का डिस्काउंट बिना किसी शर्त के मिल रहा है. यानी इसके लिए आपको किसी कार्ड या फिर कूपन की जरूरत नहीं है.
स्मार्टफोन पर आपको फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. 5G सपोर्ट वाला ये फोन आपको फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देगा. हैंडसेट वायरलेस चार्जिंग, वाटर रजिस्टेंट और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जो दूसरे फोन्स में देखने को नहीं मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स.
सैमसंग के इस फोन को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की आधिकारिक साइट पर हैंडसेट 49,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर ये हैंडसेट 10 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. आप चाहें तो स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
इस पर 21,400 रुपये का एक्चेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा आप हैंडसेट को 6,667 रुपये की शुरुआती No-Cost EMI पर आप खरीद सकते हैं. 5 परसेंट का डिस्काउंट Flipkart Axis Bank कार्ड पर मिल रहा है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज और चार कलर ऑप्शन में आता है.
Samsung Galaxy S21 FE पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने जब इस फोन को भारत में लॉन्च किया, तो ऐसा लग रहा था कि ये पुराने स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. मगर ये फोन आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित हो सकता है.
स्मार्टफोन आपको किस कीमत पर मिलता है, इससे ही फैसला हो सकता है कि ये वैल्यू फॉर मनी है या नहीं. सेल में आप इस हैंडसेट को 35 हजार रुपये तक के बजट में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ये हैंडसेट कई दूसरे मिड रेंज डिवाइस से बेहतर चॉइस बन जाता है.
इसमें आपको 6.4-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP + 12MP + 8MP का लेंस मिलता है.
फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.