scorecardresearch
 

Flipkart पर चल रही है Refurbished Smartphone सेल, लगभग 3,500 रुपये में खरीदें मोबाइल

Refurbished Smartphones Sale में आप काफी सस्ते में फोन खरीद सकते हैं. अगर आप अपने लिए एक सेकेंडरी फोन चाहते हैं तो इस सेल का फायदा आप उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Redmi 5A
Redmi 5A
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Refurbished मोबाइल मतलब Pre-Owned फोन
  • सेल में कम कीमत पर उपलब्ध कई फोन्स

Flipkart पर अभी Refurbished Smartphones Sale चल रही है. इस सेल में iPhones और Android फोन्स को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. Flipkart की इस सेल में iPhone 6, 6s, 6s Plus, iPhone SE और iPhone पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

Flipkart Refurbished Smartphones Sale से आप काफी सस्ते में अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसमें Redmi, Samsung और दूसरे कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि Refurbished Smartphones वैसे फोन्स होते हैं जिसे पहले किसी कस्टमर ने खरीद लिया है. लेकिन, उसमें कोई गड़बड़ी आने पर उसे कंपनी को वापस कर दिया गया. कंपनी फोन की दिक्कत को दूर करती है फिर उसे कम कीमत पर बेचती है. 

ये भी पढ़ें:- OnePlus के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट, सिर्फ एक क्लिक पर मिलेगी इतने हजार की छूट

कंपनी ने कहा है कि Refurbished Smartphones फुली फंक्शन होते हैं और प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने से पहले इसे 47 क्वाविटी चेक से गुजरना होता है. यहां पर आपको Flipkart Refurbished Smartphones सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

Refurbished Smartphones Sale में आप Apple iPhone 6s को 10,899 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि इस सेल में Apple iPhone 7 को 14,529 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा दूसरे आईफोन्स को भी सस्ते में बेचा जा रहा है. 

इस सेल में आप एंड्रॉयड फोन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. Refurbished Mi Redmi 5A को आप केवल 3,504 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग और दूसरी कंपनियों के भी Refurbished स्मार्टफोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement