Flipkart पर Big Saving Days सेल चल रही है. 12 मार्च से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल 16 मार्च तक चलेगी, जिसमें आपको विभिन्न आइटम्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Realme इस सेल में अपने प्रोडक्ट्स पर कई अच्छे ऑफर दे रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप कम कीमत पर लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Flipkart Sale में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
इस सेल में आप Realme Book को सस्ते में खरीद सकते हैं. यह ब्रांड का लैपटॉप है, जिसमें आपको Intel i5 और i3 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 39,990 रुपये से शुरू होती है. इस पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही Realme Pad पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिवाइस को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. Flipkart सेल में इस पर 1500 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट मिल रहा है. रियलमी पैड को आप 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
Realme Book के कोर i3 वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये है. इस पर कंपनी 7000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है , जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 39,990 रुपये हो जाती है. वहीं इसके i5 वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 59,990 रुपये है, जिस पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 52,990 रुपये हो जाती है. दोनों ही प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है.
कंपनी ने रियलमी पैड को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस पर 1500 रुपये का प्रीपेड ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 12,499 रुपये हो जाती है. वहीं इसे Wi-Fi + LTE वाले 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. इस पर 1500 रुपये का प्रीपेड ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 14,499 रुपये हो जाती है.
Realme Pad का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला Wi-Fi + LTE वेरिएंट 17,999 रुपये का है. इस पर 1000 रुपये का प्रीपेड ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 16,999 रुपये हो जाती है. इन सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इसके अलावा रियलमी के स्मार्टफोन पर भी ठीक-ठाक डिस्काउंट मिल रहा है.