scorecardresearch
 

Flipkart Sale में बंपर ऑफर, 70 परसेंट डिस्काउंट पर मिल रहे Smart TV, जानिए डिटेल्स

Flipkart Sale: नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अप्लायंस बोनान्जा सेल चल रही है. इस सेल में आप 70 परसेंट तक डिस्काउंट पर टीवी खरीद सकते हैं. 11 अगस्त से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल 15 अगस्त तक चलेगी. इस सेल में आपको विभिन्न सेगमेंट के टीवी पर डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Flipkart सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Flipkart सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर चल रही नई सेल
  • 11 अगस्त से शुरू हुई सेल 15 अगस्त तक चलेगी
  • सेल में आपको टीवी पर 70 परसेंट तक छूट मिलेगी

Flipkart पर अभी-अभी बिग सेविंग डे सेल खत्म हुई है. अब इस प्लेटफॉर्म पर नई सेल चल रही है. इस सेल से आप सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर 11 अगस्त से अप्लायंस बोनान्जा सेल चल रही है, जो 15 अगस्त को खत्म होगी. Flipkart Sale में आपको डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और EMI समेत कई ऑफर्स मिल रहे हैं. 

Advertisement

सेल में बैंक डिस्काउंट भी है. यह डिस्काउंट बैंक ऑफ बड़ौदा और Citi बैंक कार्ड्स पर मिल रहा है. दोनों ही बैंक्स के कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप सस्से में एक स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल का फायदा उठा सकते हैं. 

इन टीवी पर है ऑफर? 

OnePlus के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं LG का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी आपको 12,591 रुपये की कीमत पर मिलेगा.

शाओमी का HD रेडी टीवी 12,149 रुपये में मिल जाएगा. यह कीमत टीवी के 32-inch स्क्रीन साइज की है. रियलमी का टीवी 11,564 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर मिलेगा. 

43-inch में ये हैं ऑप्शन

बड़ी स्क्रीन वाला टीवी चाहते हैं, तो 43-inch स्क्रीन साइज में भी आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इस साइज में LG का 4K स्मार्ट टीवी 26,490 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है.

Advertisement

वहीं Mi Smart TV को आप 17,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. सैमसंग का 43-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी 27,490 रुपये की कीमत पर मिलेगा. 

55-inch वाले टीवी पर भी है ऑफर 

यदि आप 43-inch से बड़े साइज वाला टीवी चाहते हैं, तो सेल में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. Nokia के 55-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 42,499 रुपये के कीमत पर खरीद सकेंगे.

सैमसंग का 55-inch स्क्रीन वाला QLED टीवी 58,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Sony का 55-inch स्क्रीन वाला टीवी 59,999 रुपये में डिस्काउंट के बाद मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement