scorecardresearch
 

Flipkart Sale: सस्ते में मिल रहे स्मार्ट टीवी, 70 परसेंट तक है डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स

Flipkart Sale: अगर आप सस्ते में एक टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में आपको डिस्काउंट पर कई आइटम मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसमें मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Flipkart Sale
Flipkart Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में TV पर बंपर डिस्काउंट
  • 24 मई से शुरू हुई सेल 29 मई तक चलेगी
  • सेल में 70 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहे टीवी

Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल चल रही है. 24 मई से शुरू हुई यह सेल 29 मई तक चलेगी, जिसमें आप डिस्काउंट पर कई आइमट खरीद सकते हैं. अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 70 परसेंट तक डिस्काउंट पर टीवी मिल रहे हैं.

Advertisement

अगर बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप OnePlus, Nokia, Thomson के टीवी खरीद सकते हैं. इन सभी पर डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं Flipkart Sale में मिल रहे डिस्काउंट्स की डिटेल. 

15 हजार रुपये से कम में ये हैं ऑप्शन 

अगर आप 15 हजार रुपये से कम बजट का एक टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट सेल में कई ऑप्शन मिल रहे हैं. यहां से आप Realme के 32-inch वाले HD Ready LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं OnePlus के टीवी को भी 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

अगर आप एक सस्ते ऑप्शन की तलाश में हैं, तो iFFALCON के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को खरीद सकते हैं. Vu Premium TV को भी आप फ्लिपकार्ट सेल से खरीद सकते हैं. इस टीवी की कीमत 11,999 रुपये है. Thomson 9A सीरीज के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

20 हजार रुपये में क्या है ऑप्शन? 

अगर आप 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये की रेंज में नया टीवी खरीदना चाहते हैं, तो आप Samsung के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Xiaomi 5A के 32-inch मॉडल को आप 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

वनप्लस की वाई सीरीज के 32-inch स्क्रीन साइज वाले मॉडल को 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi 4A Horizon Edition को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

20 हजार रुपये के ऊपर

अगर आप 20 हजार रुपये के ऊपर के टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भी फ्लिपकार्ट सेल में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. इस सेगमेंट में Realme का टीवी 21,999 रुपये में मिल रहा है, जो 40-inch स्क्रीन साइज में आता है. वहीं Acer के टीवी को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह कीमत टीवी के 43-inch स्क्रीन साइज की है.

Advertisement
Advertisement