scorecardresearch
 

Flipkart Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं वॉशिंग मशीन, मिल रहा डिस्काउंट, 6,640 रुपये से शुरू है कीमत

Budget Washing Machine: सस्ते में वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart पर ऑफर मिल रहा है. यहां से आप बेहद कम कीमत में सेमी ऑटोमेटिक और फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर मिल रहे सस्ते ऑप्शन्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Flipkart Sale: सस्ते में मिल रही वॉशिंग मशीन, डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं आप
Flipkart Sale: सस्ते में मिल रही वॉशिंग मशीन, डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं आप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर मिल रही सस्ते में वॉशिंग मशीन
  • 7000 में सील करें डील
  • 18 जून से शुरू हुई है सेल

नई वॉशिंग मशीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो फ्लिपकार्ट पर कोई बड़ी सेल नहीं चल रही, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर Washathon Day सेल चल रही है. 18 जून से शुरू हुई यह सेल 27 जून तक चलेगी. 

Advertisement

इसमें आप डिस्काउंट पर वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. यह ऑफर White-Westinghouse ब्रांड पर मिल रहा है. अगर आपकी तलाश एक बजट वॉशिंग मशीन की है, तो ब्रांड के 6Kg क्षमता वाले सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोड वेरिएंट को खरीद सकते हैं.

सस्ते में मिल रहे कई ऑप्शन

फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल 6,640 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. वहीं इसके 6.5Kg क्षमता वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है. दोनों ही मॉडल सेमी ऑटोमेटिक कैटेगरी के प्रोडक्ट हैं. 

White-Westinghouse की 7Kg क्षमता वाली वॉशिंग मशीन की कीमत 7,999 रुपये है, जबकि 7.5Kg क्षमता वाला वेरिएंट 8,499 रुपये में मिल रहा है. इन सभी वेरिएंट्स को आप फ्लिपकार्ट सेल से खरीद सकते हैं. 

फुली ऑटोमेटिक के लिए इतना होगा खर्च

अगर आपकी प्लानिंग एक फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन खरीदने की है, तो भी कई ऑप्शन मिलेंगे. इसमें फ्रंट लोड वेरिएंट की शुरुआत 12,499 रुपये से होती है. यह कीमत वॉशिंग मशीन के 6.5Kg क्षमता वाले वेरिएंट की है.

Advertisement

वहीं इसके 7.5Kg वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें यूजर्स को डिजिटल डिस्प्ले सपोर्ट, 10 वॉश प्रोग्राम, 720 RPM का मैक्स स्पिन स्पीड मिलेगी. 

फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 

फ्रंट लोड वाली फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की शुरुआत 20,990 रुपये से होती है. यह कीमत 8.5Kg वाले वेरिएंट की है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले सपोर्ट, 15 वॉश प्रोग्राम, 1000 rpm की मैक्स स्पिन स्पीड मिलती है.

वहीं 10.5Kg क्षमता वाली वॉशिंग मशीन की कीमत 25,490 रुपये है. इसमें आपको 12 वॉश प्रोग्राम, 1200 rpm की मैक्स स्पिन स्पीड और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. हमारी सलाह है कि किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले एक बार कंज्यूमर्स रिव्यू जरूर चेक कर लें. इससे आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी और यूजर्स का एक्सपीरियंस दोनों मिलेगा.

Advertisement
Advertisement