scorecardresearch
 

Flipkart पर बंपर सेल, सस्ते में खरीद सकते हैं TV-AC, 75 परसेंट तक है डिस्काउंट

Flipkart Sale: सस्ते में Smart TV या AC खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart पर चल रही ग्रैंड होम अप्लायंस सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में टीवी और एसी के साथ दूसरे होम अप्लायंस प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर मिल रहा है. Flipkart Sale में कंज्यूमर्स को 75 परसेंट तक डिस्काउंट मिलेगा. सेल 5 अप्रैल से शुरू है और 8 अप्रैल तक चलेगी.

Advertisement
X
Flipkart Sale में टीवी और एसी पर मिल रहा डिस्काउंट
Flipkart Sale में टीवी और एसी पर मिल रहा डिस्काउंट

Flipkart पर ग्रैंड होम अप्लायंस सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 5 अप्रैल से शुरू हुई सेल 8 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें आपको विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 75 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. सेल में टीवी, एयर कंडीशनर और दूसरे अप्लायंस पर ऑफर मिल रहा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट सेल में 70 परसेंट डिस्काउंट टीवी पर मिल रहा है. यहां से आप कई ब्रांड्स के टीवी को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Flipkart Sale में टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

55-inch स्क्रीन साइज में क्या है ऑप्शन? 

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Samsung का 55-inch 4K TV आप 81,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें QLED Ultra HD (4K) स्क्रीन मिलेगी. टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वहीं बजट सेगमेंट में आप Thomson का 4K TV 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 40W के स्पीकर के साथ आता है. 

सस्ते में क्या हैं ऑप्शन? 

आप एक सस्ता ऑप्शन चाहते हैं, तो 20,499 रुपये की कीमत में Acer का 43-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट खरीद सकते हैं. वहीं Toshiba का 43-inch स्क्रीन साइज वाला 4K स्मार्ट टीवी 24,499 रुपये में मिल रहा है. Blaupunkt का 50-inch स्क्रीन साइज वाला 4K टीवी आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

एयर कंडीशनर पर भी है ऑफर

सस्ते में एसी खरीदना चाहते हैं, तो 1 टन की क्षमता वाले AC आपको 20,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे. वहीं इन्वर्टर एसी पर भी 30 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. MarQ AC को आप 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. सैमसंग की एसी रेंज 27,990 रुपये से शुरू हो रही है.

इसके अलावा आप वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर और दूसरे होम अप्लायंस प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इन पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. सेल में 10 हजार रुपये से कम में आपको सेमी ऑटोमेटिक और लगभग 11 हजार रुपये में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन मिल जाएंगी.

Advertisement
Advertisement