Flipkart पर चल रही Year End Sale का आज आखिरी दिन है. इस सेल से आप विभिन्न स्मार्टफोन्स को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. सेल में डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स तक मिल रहे हैं. अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 12 Mini पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
इस फोन को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन लगभग 38 परसेंट तक डिस्काउंट पर मिल रहा है. iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने के बाद पुराने iPhones की कीमत में काफी कटौती हुई है.
वहीं कुछ फोन्स को ब्रांड के डिस्कंटीन्यू भी किया है. ऐसा ही एक फोन iPhone 12 Mini है. हालांकि, इन फोन्स की सेल जारी है और कंपनी इन्हें सपोर्ट प्रोवाइड करती रहेगी. आइए जानते हैं iPhone 12 Mini पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
इस फोन को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Flipkart Sale में इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये में मिल रहा है. स्मार्टफोन पर 38 परसेंट का डिस्काउंट है. इसके अलावा आप 5 परसेंट का डिस्काउंट Flipkart Axis Bank Card पर हासिल कर सकते हैं.
इस पर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. सभी ऑफर्स के बाद आप आईफोन को 20 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि किसी भी फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है.
इस सवाल का जवाब आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. iPhone 12 Mini में आपको स्पेसिफिकेशन के स्तर पर कोई कमी नहीं मिलेगी, लेकिन आपको बैटरी और स्क्रीन साइज के मामले में कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा.
अगर आप एक छोटी स्क्रीन और कम बैटरी वाला फोन यूज कर सकते हैं, तो ये डिवाइस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐपल ने इस फोन को साल 2020 में लॉन्च किया था. उस वक्त ये फोन 69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था.
स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 5.4-inch की OLED स्क्रीन मिलती है. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका सेकेंडरी लेंस भी 12MP का ही है. फोन में A14 Bionic चिपसेट लगा है. फ्रंट में भी आपको 12MP का ही सेल्फी कैमरा मिलता है.