scorecardresearch
 

Flipkart TV Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV, कीमत 7499 रुपये से शुरू

Flipkart TV Days Sale: स्मार्ट टीवी खरीदना हो या फिर कम बजट वाला LED टीवी, फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल का आप फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में आप अफोर्डेबल प्राइस पर कई स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Flipkart TV Sale
Flipkart TV Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर चल रही TV Days सेल
  • सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्ट टीवी और LED TV
  • डिस्काउंट के साथ मिल रहा एक्सचेंज और EMI ऑफर

नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर TV Days सेल चल रही है, जिसमें Mi, वनप्लस, रियलमी, सैमसंग और दूसरे ब्रांड्स के टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. यानी आप सस्ते में टीवी खरीद सकते हैं.

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर 15 अप्रैल से शुरू हुई यह सेल 19 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में आप एक्सचेंज ऑफर, EMI और बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

7,499 रुपये से शुरू है कीमत

अगर आपका बजट कम है, तो आप 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी खरीद सकते हैं. इस कीमत पर Kodak का 24-इंच वाला टीवी मिल रहा है. वहीं आप Thomson का 24-inch वाला टीवी 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

32-inch में मिल रहे ये टीवी

MarQ का 32-inch का टीवी 8,999 रुपये में मिल रहा है. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. 32-inch स्क्रीन साइज में ही आपको Thomson का HD Ready टीवी मिलता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. 

Advertisement

स्मार्ट टीवी के लिए ये हैं ऑप्शन

वहीं 32-inch का सबसे कम कीमत वाला स्मार्ट टीवी 10,499 रुपये में आता है. यह टीवी Coocaa ब्रांड का है, जिसमें आपको YouTube जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. Thomson का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 11,999 रुपये में आता है. इसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, YouTube का एक्सेस मिल रहा है. 

Vu Premium स्मार्ट टीवी को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Flipkart Sale में मिलने वाला यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस पर 4,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.

अगर आप एक पॉपुलर ब्रांड की तलाश में हैं, तो इस बजट में Realme Neo का 32-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी मिलता है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है और इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

वहीं Realme का ही 32-inch स्क्रीन साइज वाला LED स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये में भी आता है. इस टीवी में आपको एंड्रॉयड टीवी का सपोर्ट मिलेगा. इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस मिलता है. टीवी 24W के साउंड आउटपुट के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement