नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर TV Days सेल चल रही है, जिसमें Mi, वनप्लस, रियलमी, सैमसंग और दूसरे ब्रांड्स के टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. यानी आप सस्ते में टीवी खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर 15 अप्रैल से शुरू हुई यह सेल 19 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में आप एक्सचेंज ऑफर, EMI और बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
अगर आपका बजट कम है, तो आप 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर टीवी खरीद सकते हैं. इस कीमत पर Kodak का 24-इंच वाला टीवी मिल रहा है. वहीं आप Thomson का 24-inch वाला टीवी 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
MarQ का 32-inch का टीवी 8,999 रुपये में मिल रहा है. यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट और 20W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. 32-inch स्क्रीन साइज में ही आपको Thomson का HD Ready टीवी मिलता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है.
वहीं 32-inch का सबसे कम कीमत वाला स्मार्ट टीवी 10,499 रुपये में आता है. यह टीवी Coocaa ब्रांड का है, जिसमें आपको YouTube जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. Thomson का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 11,999 रुपये में आता है. इसमें आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो, YouTube का एक्सेस मिल रहा है.
Vu Premium स्मार्ट टीवी को आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Flipkart Sale में मिलने वाला यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस पर 4,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
अगर आप एक पॉपुलर ब्रांड की तलाश में हैं, तो इस बजट में Realme Neo का 32-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी मिलता है. इसकी कीमत 12,999 रुपये है और इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वहीं Realme का ही 32-inch स्क्रीन साइज वाला LED स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये में भी आता है. इस टीवी में आपको एंड्रॉयड टीवी का सपोर्ट मिलेगा. इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यूट्यूब का एक्सेस मिलता है. टीवी 24W के साउंड आउटपुट के साथ आता है.