Flipkart Big Year End Sale 2023 चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज को खरीद सकते हैं. Year End Sale 2023 में Apple MacBook Air M1 सस्ते में मिल रहा है. ये डिवाइस 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिसे आप कई हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.
Flipkart Sale 9 दिसंबर से शुरू हुई है और 16 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल से आप MacBook Air M1 को 72,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
कंपनी ने इस लैपटॉप को लगभग एक लाख रुपये यानी 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ये लैपटॉप सेल में 72,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. इस पर 26 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC कार्ड पर हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Apple को एक और झटका! टच ID और मल्टी-टच स्क्रीन बनाने वाले अधिकारी हो रहे रिटायर
सभी ऑफर के बाद इसकी कीमत 71,990 रुपये हो जाती है. इस डिवाइस को आप स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं. हालांकि, ये स्मार्टफोन Amazon Sale में ज्यादा आकर्षक कीमत पर उपलब्ध था. उस वक्त कंपनी का इफेक्टिव प्राइस घटकर 52,999 रुपये तक पहुंच गया था.
Apple MacBook Air M1 में 13.3-inch का LED बैकलिट IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 400 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये डिवाइस ऐपल के इन-हाउड चिपसेट M1 के साथ आता है. इसमें आपको 16GB तक RAM और 2TB तक का SSD स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
ये भी पढ़ें- 333 रुपये का चेक ₹90 लाख में हुआ नीलाम, इस वजह से बढ़ गई वैल्यू
लैपटॉप को पावर देने के लिए 49.9 Whr की बैटरी दी गई है, जो 30W की चार्जिंग स्पीड के साथ आता है. इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 और दो USB टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में टन आईडी सेंसर दिया गया है. इसमें 720P का FaceTime HD कैमरा, Dolby Atmos, स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक दिए गए हैं.
इसमें इन-हाउस M1 चिपसेट दिया गया है, जो थोड़ा पुराना जरूर है, लेकिन पावरफुल है. इसमें आपको Intel के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है. MacBook Air M1 में अच्छा डिस्प्ले दिया गया है और बेहतरीन बैटरी बैकअप मिलता है. कुल मिलाकर इस बजट में ये एक अच्छा ऑप्शन है, जो दूसरे लैपटॉप्स (विंडोज) से अलग एक्सपीरियंस देता है.