scorecardresearch
 

'Free' में मिलेगा Samsung का 1 लाख रुपये से ज्यादा वाला फोन, जानिए कैसे

Samsung Galaxy S22 Ultra Free: आप फ्री में Samsung Galaxy S22 Ultra ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एक शर्त भी है. शर्त पूरा करने के बाद आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा फोन फ्री में दिया जाएगा.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 Ultra
Samsung Galaxy S22 Ultra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy S22 Ultra की कीमत 1,09,999 रुपये
  • फ्री में दिया जा रहा है इसका बेस वैरिएंट

Samsung Galaxy S22 Ultra अभी दुनिया के बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है. Samsung के इस डिवाइस में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स प्रीमियम डिजाइन के साथ दिए गए हैं. इसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है लेकिन, आपको Samsung Galaxy S22 Ultra फ्री में मिल सकता है. 

Advertisement

आपको Samsung Galaxy S22 Ultra का बेस वैरिएंट फ्री में मिल सकता है. इसके बेस वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. Samsung Galaxy S22 Ultra को 1,09,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. 

इसे फ्री में लेने के लिए आपको Samsung QN900B Neo QLED 8K Smart TV खरीदना होगा. यानी कंपनी के इस स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy S22 Ultra गिफ्ट में दिया जा रहा है. इसको लेकर कंपनी का अभी ऑफर चल रहा है. ये लिमिटेड टाइम ऑफर है. 

ये भी पढ़ें:- Samsung Big TV Days सेल शुरू, 2,000 रुपये से भी कम में घर लाएं 50-इंच वाला Smart TV

Samsung QN900B Neo QLED 8K कंपनी का प्रीमियम और बड़ी स्क्रीन वाला टेलीविजन है. इसमें 8K रेज्योलूशन QLED पैनल के साथ दिया गया है. इस वजह से इस टीवी की कीमत भी काफी ज्यादा है. इसके लिए आपको 13,49,990 रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

अगर आप इसमें Galaxy S22 Ultra की कीमत को भी ऐड कर देते हैं तो इस टीवी की कीमत लगभग 12,40,990 रुपये हो जाती है. इसके अलावा सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड के साथ यूजर्स को इस 85-इंच के 8K स्मार्ट टीवी पर एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 

अगर इस टीवी को खरीदने के लिए आपका पॉकेट अलाउ करता है तो ये काफी अच्छी डील है. इस टीवी का साइज काफी बड़ा है. इस वजह से आपको ये ध्यान रखना होगा कि ये आपके घर में फिट हो सके. लेकिन, अगर आप केवल एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आप सीधे फोन को खरीद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement