scorecardresearch
 

स्टूडेंट्स के लिए काफी काम का है ये सस्ता मिनी फ्रिज, फ्लिपकार्ट पर है उपलब्ध, कीमत है केवल इतनी

अगर आप अपने लिए एक मिनी फ्रिज लेना चाहते हैं तो आप Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution खरीद सकते हैं. ये Flipkart पर 8 हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध है.

Advertisement
X
Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution
Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर मिल रहा है ये मिनी फ्रिज
  • अभी ये फ्रिज लेने पर मिलेगा डिस्काउंट

अगर आप बैचलर या स्टूडेंट हैं और दूसरे शहर में रहे हैं तो आप ज्यादा होम अप्लायंसेज नहीं खरीदते हैं. लेकिन, गर्मी इतनी ज्यादा है कि इसमें आपको एक फ्रिज की जरूरत होगी. खाना खराब ना हो या पानी को ठंडा रखने के लिए आप फ्रिज का यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

लेकिन, बजट की वजह कई लोग फ्रिज नहीं खरीदते हैं. अगर ऐसा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां पर आपको एक ऐसे फ्रिज के बारे में बता रहे हैं जो गर्मी में आपके काफी काम आएगा. बैचलर या स्टूडेंट्स मिनी फ्रिज खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Free में मिल रहे कई एंड्रॉयड ऐप्स के Pro वर्जन, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए डिटेल

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक ऐसा ही मिनी फ्रिज उपलब्ध है. इसकी कीमत काफी कम है. यानी आप 10 हजार रुपये से भी कम समय में एक मिनी फ्रिज खरीद सकते हैं. यहां पर आपको Godrej को ऐसे ही एक मिनी फ्रिज के बारे में बता रहे हैं. 

Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution

Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं. इसकी कैपिसटी 30 लीटर तक की है. इसका साइज काफी छोटा है और इसे आप शेल्फ में भी आसानी से रख सकते हैं. 

Advertisement

Godrej के इस मिनी फ्रिज को कम स्पेस में भी रखा जा सकता है. इसका वजन भी काफी कम है. इस वजह से आप आसानी से इसे रिलोकेट कर सकते हैं. Godrej 30 L Qube Personal Cooling Solution को आप अभी 7,490 रुपये में खरीद सकते हैं. 

इसे आप 277 रुपये प्रति महीने पर भी घर ला सकते हैं. यानी इस पर EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. ये अच्छी कूलिंग देता है. लेकिन मिनी फ्रिज होने की वजह से आप इसमें हल्के-फुल्के सामान ही रख सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement