scorecardresearch
 

Google Pixel 7 पर 17 हजार तक डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत, Amazon पर बंपर ऑफर

Google Pixel 7 Discount Price: गूगल के नए स्मार्टफोन पर आपको आकर्षक ऑफर मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 7 की, जिसे आप आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. हैंडसेट अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.

Advertisement
X
Google Pixel 7 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Google Pixel 7 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Google Pixel 7 पर आकर्षक ऑफर है. इस हैंडसेट को आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 15 हजार से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं.

Advertisement

अगर आप कम कीमत में एक प्रीमियम एक्सपीरियंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा, दमदार बैटरी और लेटेस्ट एंड्रॉयड का एक्सेस मिलेगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

कितने में मिल रहा Pixel 7 स्मार्टफोन? 

कंपनी ने इस हैंडसेट को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. Google Pixel 7 को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. Amazon पर स्मार्टफोन 44,100 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. ये कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Obsidian वेरिएंट है. 

हालांकि, कलर के साथ स्मार्टफोन की कीमत भी बदल जाती है. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट IndusInd बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इस तरह से आप स्मार्टफोन को 17 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Google Pixel 7 में 6.3-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया है. फोन Google Tensor G2  चिपसेट पर काम करता है. इसमें 8GB RAM दिया गया है. 

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4355mAh की बैटरी यूज की गई है, जो 20W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

Advertisement
Advertisement