नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Google Pixel 7a को ट्राई कर सकते हैं. Flipkart Big Diwali Sale शुरू हो गई है. इस सेल में विभिन्न फोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Plus मेंबर्स के लिए ये सेल शुरू हो चुकी है, जबकि सामान्य यूजर्स के लिए सेल 2 नवंबर से शुरू होगी.
इस सेल में आपको बैंक डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं. SBI कार्ड यूज करने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. Flipkart Sale से आप स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रहे Pixel 7a पर ऑफर की डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप Google Pixel 7a को सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो 8 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 35,999 रुपये में लिस्ट है. इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट SBI कार्ड यूज करने पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Amazon-Flipkart पर हो जाए 'बेईमानी', तो क्या कर सकते हैं आप, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
इसके बाद फोन की कीमत घटकर 32,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा आपको हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. ये फोन चार कलर ऑप्शन में आता है.
Google Pixel 7a में आपको 6.1-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें आपको Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 64MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Flipkart Sale से खरीदा 1 लाख रुपये का Sony TV, बॉक्स खोला तो निकला...
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट Android 13 के साथ आता है. हालांकि, इसमें आपको लेटेस्ट Android OS मिलेगा.
अब सवाल आता है कि आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं? अगर आप क्लीन यूआई वाला हैंडसेट चाहते हैं, जिसमें आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिले, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, फोन की बैटरी औसत दर्जे की है और इसमें स्लो चार्जिंग स्पीड मिलती है.