scorecardresearch
 

Google Pixel 7a पर धांसू ऑफर, मिल रहा 12,500 रुपये बचाने का मौका, यहां जानें कहां और कैसे

Google pixel 7a पर एक दमदार ऑफर मिल रहा है. इस डील के तहत यूजर्स को 1 या 2 हजार रुपये का डिस्काउंट नहीं, बल्कि 12,500 रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है. यह ऑफर Flipkart Big Diwali Sale के दौरान मिल रहा है, जो 11 नवंबर तक चलेगी. आइए इस ऑफर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Google pixel 7a में है डुअल कैमरा सेटअप.
Google pixel 7a में है डुअल कैमरा सेटअप.

Google Pixel 7a एक दमदार स्मार्टफोन है. मिड रेंज के सेगमेंट में यह कई दूसरे फोन को दमदार टक्कर देता है. साथ ही इसमें स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरियंस मिलेगा. आज हम Google Pixel 7a पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Flipkart Big Diwali Sale शुरू हो चुकी है. 2 नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में कई अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं. इस सेल के दौरान Google Pixel 7a भी लिस्टेड है. सेल बैनर पर लिस्टेड पोस्टर के मुताबिक, Google Pixel 7a को 31,499 रुपये में लिस्टेड किया है. 

डील में शामिल किए सभी ऑफर्स

Google Pixel 7a के लॉन्चिंग के समय इसका ओरिजनल प्राइस 43,999 रुपये बताया है, सेल बैनर पर इसे 31,499 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड किया है. ऐसे में इस हैंडसेट पर 12500 रुपये का डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है. इसमें 1500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. 

ये भी पढ़ेंः Flipkart Sale में बंपर ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा Google Pixel 7 Pro

Advertisement

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन 

Google Pixel 7a में 6.1 Inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट्स को सपोर्ट करता है. इस हैंडसेट में Tensor G2 चिपसेट दिया है. यह फोन 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. 

Google Pixel 7a का कैमरा सेटअप 

Google Pixel 7a के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64Megapixel का है. सेकेंडरी कैमरा 13MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 Megapixel का कैमरा दिया है. 

ये भी पढ़ेंः Android 14 हुआ लॉन्च, इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट, नए फीचर्स की है भरमार

Google Pixel 7a की बैटरी और अन्य फीचर्स 

Google Pixel 7a में 4300mAh की बैटरी दी है. यह हैंडसेट Android 13 के साथ आता है और इसमें लेटेस्ट OS का अपडेट दिया जाएगा. हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग नहीं दी है, जो इस हैंडसेट की एक कमजोरी लग सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement