scorecardresearch
 

Google का बड़ा ऐलान, कंपनी ने घटा दी चार फोन की कीमत, 7 हजार तक हुए सस्ते

Google Pixel 8 Series Price Drop: गूगल ने Pixel 9 सीरीज के लॉन्च होते ही अपने पुराने फोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है. ब्रांड ने Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 8a और Pixel 7a की कीमत को 7 हजार रुपये तक कम किया है. अलग-अलग स्मार्टफोन्स की कीमतों में अलग-अलग कटौती गई है. आइए जानते हैं इन फोन्स की नई कीमतें.

Advertisement
X
Google ने घटाई अपने स्मार्टफोन्स की कीमत
Google ने घटाई अपने स्मार्टफोन्स की कीमत

Google ने अपनी Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किया है. नए फोन्स के लॉन्च होते ही कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है. ऐपल की राह पर चलते हुए Google ने ये कदम उठाया है.

Advertisement

कंपनी ने अपने चार स्मार्टफोन्स की कीमत को कम किया है. इन कीमतों में 7 हजार रुपये तक की कटौती गई है. कीमतों में कटौती के अलावा आपको एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. आइए जानते हैं ये फोन्स कितने सस्ते हुए हैं. 

कितनी है नई कीमत? 

कंपनी ने Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 8a और Pixel 7a को सस्ता किया है. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत को दो हजार रुपये से 7 हजार रुपये तक कम किया है.

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च, 7 साल तक मिलेगा Android अपडेट, भारत में इतनी है कीमत

  • सबसे पहले बात करते हैं Pixel 8 Pro की, तो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,06,999 रुपये से घटकर 99,999 रुपये हो गई है. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये से घटाकर 1,06,999 रुपये कर दी गई है. यानी दोनों वेरिएंट्स की कीमत 7 हजार रुपये तक कम हुई है. 
  • इसके अलावा Google Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 75,999 रुपये से घटाकर 71,999 रुपये कर दिया गया है. इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये से घटाकर 77,999 कर दी गई है. कंपनी ने इस फोन का दाम 4000 रुपये और 5000 रुपये क्रमशः घटाया है. 
  • Pixel 8a की बात करें, तो इसके दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत तीन हजार रुपये कम की गई है. इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 52,999 रुपये से घटाकर 49,999 रुपये कर दिया गया है. वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये से घटकर 56,999 रुपये हो गई है. 
  • कंपनी ने Pixel 7a की कीमतों में भी कटौती की है. ये स्मार्टफोन दो हजार रुपये सस्ता हुआ है. इसकी आधिकारिक कीमत 43,999 रुपये से कम होकर 41,999 रुपये हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च, कंपनी ने भारत में पहली बार लॉन्च किया फोल्डिंग फोन, इतनी है कीमत

Advertisement

बता दें कि इन फोन्स को आप इससे भी कम कीमत पर ऑनलाइन मार्केट प्लेस से खरीद सकेंगे. ये फोन्स फिलहाल Flipkart पर ऑनलाइन उपलब्ध है. Flipkart पर इन फोन्स पर 10 हजार रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है.

ब्रांड भारतीय मार्केट को लेकर इस बार काफी उत्साहित दिख रहा है. Google ने अपनी ऑफलाइन मौजूदगी के लिए रियालंस डिजिटल और क्रोमा के साथ पार्टनरशिप भी की है. कंपनी के नए फोन्स Flipkart के अलावा इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement