नई कार्स अब GPS ट्रैकिंग फीचर के साथ आती हैं, लेकिन कुछ साल पुरानी कारों में यह फीचर कम देखने को मिलता है. अगर आप भी एक पुरानी कार चला रहे हैं, तो शायद इस फीचर की कमी महसूस करते होंगे. यह फीचर आपको कार की लोकेशन जानने में मदद करता है. आप अपनी पुरानी कार में कुछ पैसे खर्च करके इस फीचर को हासिल कर सकते हैं.
वैसे तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कई सारे GPS डिवाइसेस के भरमार है. हम एक ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थे, जो अफोर्डेबल और कॉम्पैक्ट हो.
ऐसा एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जो कम कीमत और छोटे साइज का है. इस प्रोडक्ट को कार में कहीं भी रखना बहुत आसान है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Amazon पर तमाम GPS ट्रैकर मिलते हैं. Techdash का ट्रैकिंग डिवाइस एक अपोर्डेबल ऑप्शन में से एक है. इसमें GPS के अलावा वॉयस रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिलता है.
इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. GPS ट्रैकर को आप 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं. Techdash का यह ट्रैकर मैग्नेटिक फीचर के साथ आता है.
इसमें आपको रियल टाइम ट्रैकिंग, वॉयस मॉनिटरिंग और सिम कार्ड यूज करने का ऑप्शन मिलता है. इस ट्रैकर में लगे सिम कार्ड के नंबर को डायल करके आप कार में बैठे लोगों की आवाज सुन सकते हैं.
इसमें कोई लाइट नहीं जलेगी, जिससे किसी को ट्रैकर के बारे में पता चलेगा. इसे यूज करने के लिए आपको सिर्फ एक एक्टिव सिम कार्ड लगाना होगा और आपकी कार GPS इनेबल हो जाएगी.
इसके लिए आपको किसी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है. आप इंटरनेट की मदद से अपने डिवाइस को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप सिर्फ कार को ट्रैक करने में ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑनलाइन मार्केट प्लेस से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले एक बार कस्टमर्स रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको प्रोडक्ट की रियल लाइफ कंडीशन का पता चलेगा.