Haier ने अपने AC के पोर्टफोलियो को एक्सपैंड किया है. कंपनी ने नए स्प्लिट AC मॉडल को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. Haier Kinouchi सीरीज के नए कलर आपके मॉर्डन होम इंटीरियर के हिसाब से हैं. कई लोगों की शिकायत रहती है, उनके पास AC के कलर चुनने का विकल्प नहीं होता है. हायर ने उनकी इस शिकायत को दूर कर दिया है.
यानी आप अपने घर के इंटीरियर के मुताबिक AC के कलर को चुन सकते हैं. Kinouchi लिमिटेड एडिशन AC को आप ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और मूनस्टोन ग्रे में खरीद सकते हैं. नए AC के जरिए कंपनी उन यूजर्स को टार्गेट कर रही है, जो फंक्शन और लुक्स दोनों की चाह रखते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
ये AC रेंज 1.6 टन कैपेसिटी में और 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस एयर कंडीशनर को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकते हैं. ये AC रेंज 27 फरवरी से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 49,990 रुपये से शुरू होती है. ये AC रेंज तीन मॉडल में उपलब्ध है. आप Kinouchi limited edition AC को ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और मून स्टोन ग्रे में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कितनी बिजली खाता है आपका AC? ऐसे कर सकते हैं पता
Kinouchi limited edition AC रेंज सुपरसोनिक कूलिंग के साथ आती है. यानी इसमें आपको 10 सेकेंड में 20 गुना तेज कूलिंग मिलेगी. Haier का ये AC AI बेस्ड कूलिंग के साथ आता है, जो इसे ज्यादा तापमान होने पर भी बेहतर ढंग से काम करने के लायक बनाता है. कंपनी की मानें तो ये AC 60 डिग्री सेल्सियस तक के टेम्परेचर पर भी असरदार कूलिंग करता है.
इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ क्लिनिंग टेक्नोलॉजी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इससे AC से निकलने वाली 99.9 फीसदी तक हवा साफ होती है. ये टेक्नोलॉजी AC से फ्लो होने वाली हवा को क्लिन करती है, जिससे कमरे में साफ हवा मौजूद होती है. इसके अलावा AC में हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है.
यह भी पढ़ें: AC ब्लास्ट: लगातार फट रहे हैं एयर कंडीशनर, आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां
हायर के इस AC से 20 मीटर तक का एयर फ्लो मिलता है. इसके लिए आपको टर्बो मोड का इस्तेमाल करना होगा. इसमें HaiSmart App की कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी मदद से आप रियल टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं और एनर्जी ऑप्टमाइजेशन भी कर पाएंगे.