गर्मियां आने वाली हैं और अब भारत के बहुत से शहरों में बिजली कटौती की समस्या भी देखने को मिल सकती है. बेहतर होगा कि आप अपनी तैयारी पहले ही कर लें. Flipkart पर इस वक्त 50 परसेंट तक के Discount पर Inverter UPS मिल रहे हैं.
इन्हें खरीदकर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं, जो 6,500 रुपये से भी कम कीमत में आ रहे हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
V-Guard का यह इनवर्टर यूपीएस 6,320 रुपये की कीमत पर Flipkart पर मिल रहा है. इस पर 10 परसेंट तक का Discount Axis Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर भी मिल रहा है. आप चाहें तो इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 1054 रुपये खर्च करने होंगे.
LUMINOUS का यह इनवर्टर 50 x 50 की फ्रीक्वेंसी का है. इसका वजन सिर्फ 5.92 किलोग्राम है. इसे आप Flipkart से 6,629 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 31 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही आप बैंक डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. इस पर 10 फीसदी की छूट Axis Bank कार्ड पर मिल रही है. LUMINOUS इनवर्टर को आप 230 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं.
माइक्रोटेक के यूपीएस की कीमत 4099 रुपये है. इसे आप 31 परसेंट के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. Flipkart पर यह आइटम 10 परसेंट के बैंक डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह Square Wave Inverter है, जिसे आप 143 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं. इसमें 10.5 - 14.2 x 50Hz की फ्रीक्वेंसी मिलती है.
Livguard का यूपीएस Square Wave Inverter टाइप का है. इसका वजन 9 किलोग्राम है. इसे आप Flipkart से 4,932 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फिलहाल इस पर 51 परसेंट की डिस्काउंट लिस्टिंग प्राइस पर है. इसे आप 548 रुपये की No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसकी फ्रीक्वेंसी 45Hz - 55 Hz x 50 Hz है.
LUMINOUS का यह प्रोडक्ट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस पर 30 परसेंट का डिस्काउंट लिस्टिंग प्राइस पर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 4090 रुपये हो जाती है. यह एक Square Wave Inverter है, जिसका वजन 7.4 किलोग्राम है. Flipkart से आप इसे 142 रुपये की मंथी EMI पर भी खरीद सकते हैं.
बता दें कि इस आर्टिकल में सिर्फ Inverter UPS को शामिल किया गया है. पूरे सेटअप में आपको बैटरी भी खरीदनी होती है, जिसे लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे.