scorecardresearch
 

iPhone 12 Pro भारत में अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध! जानें अभी खरीदने लायक है या नहीं

iPhone 12 Pro को अभी काफी डिस्काउंट के साथ Amazon India पर बेचा जा रहा है. इसके सभी वैरिएंट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जानिए ये फोन अभी खरीदने लायक है या नहीं.

Advertisement
X
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 12 Pro के सभी मॉडल्स पर छूट
  • iPhone 12 Pro पर 25 परसेंट का डिस्काउंट

iPhone 12 Pro Price Drop: iPhone 12 और iPhone 12 Mini की कीमत कम करने के बाद Apple ने iPhone 12 Pro की कीमत को भी कम किया है. iPhone 12 Pro अभी बंपर डिस्काउंट के साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर उपलब्ध है.

Advertisement

प्राइस कट के बाद इसकी तुलना iPhone 13 से की जा रही है. iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट को 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट (128GB स्टोरेज) के लिए थी. अब ऐमेजॉन इंडिया पर इसे काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. 

Amazon India पर iPhone 12 Pro को लगभग 25 परसेंट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इससे इसकी कीमत 25,000 रुपये कम हो जाती है. iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 94,900 रुपये में बेचा जा रहा है. 

ये प्राइस सभी चार कलर वैरिएंट ग्रेफाइट, गोल्ड, पैसिफिक ब्लू और व्हाइट के लिए है. ये प्राइस कट  iPhone 12 Pro के सभी वेरिएंट पर दिया जा रहा है. iPhone 12 Pro के 256GB वैरिएंट को 99,900 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि 512GB वैरिएंट को 1,07,900 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि ये डिस्काउंटेड प्राइस Amazon India पर मिलेगा. Apple ऑफिशिली इन आईफोन्स को इस कीमत पर नहीं बेच रहा है. ये कीमत स्टॉक खत्म होने तक वैलिड है. Apple अभी iPhone 13 Pro सीरीज पर फोकस शिफ्ट कर रहा है. इसमें iPhone 13 Pro Max भी शामिल है. 

iPhone 12 Pro पर मिलने वाले इस डिस्काउंट के बाद ये iPhone 13 और iPhone 13 Pro के बीच में काफी बढ़िया फोन बन जाता है. हालांकि iPhone 12 Pro iPhone 12 से ज्यादा अलग नहीं है. इसमें आपको एक एक्स्ट्रा  2X टेलीफोटो कैमरा LiDAR सेंसर और साइनी डिजाइन मिलता है. iPhone 12 Pro Max में नए और बड़े कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. 

ऐसे में अगर आपको पोट्रेट के लिए टेलीफोटो कैमरा की जरूरत है और लो-लाइट बेहतर फोटो लेना चाहते हैं को आप iPhone 12 Pro ले सकते है. बाकी चीजों के लिए आप iPhone 13 के साथ जा सकते हैं. इसमें आपको बेहतर बैटरी और सुपीरियर कैमरा मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement