scorecardresearch
 

सिर्फ 18,599 रुपये में खरीदें Apple का ये iPhone, जानें कैसे काम करती है डील

Amazon पर अभी iPhone XR को काफी सस्ते में में बेचा जा रहा है. iPhone XR पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. ऐसे में आप अगर अपना पहला iPhone लेना चाहते हैं तो अभी iPhone XR को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
iPhone XR
iPhone XR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone XR पर दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट
  • ये ऑफर ऐमेजॉन पर दिया जा रहा है

iPhone XR अब कुछ साल पुराना स्मार्टफोन हो गया है. अभी इसे काफी बढ़िया कीमत पर बेचा जा रहा है. ये ऑफर Amazon India की वेबसाइट पर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है. 

Advertisement

इस वजह से इंटरैस्टेड बायर्स को जल्द iPhone XR पर मिल रही है इस डील का फायदा उठा ले लेना चाहिए. यहां पर इसे आपको सबसे सस्ते में लेने की पूरी डील के बारे में बता रहे हैं. iPhone XR को 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

ये कीमत इसके बेस 64GB मॉडल के लिए है. इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ई-कॉमर्स साइट Amazon India से इसे खरीदने पर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. 

इससे इस फोन की कीमत कम होकर 20,099 रुपये हो जाती है. इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी इस पर बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. सेलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से इसे खरीदने पर 1,500 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. 

इन ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद iPhone XR की कीमत घटकर 18,599 रुपये हो जाती है. ये भारत में iPhone XR की अब तक की सबसे कम कीमत है. आपको बता दें इसमें एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है इस वजह से आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के अनुसार उसकी वैल्यू आपको मिलेगी. 

Advertisement

इससे एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाली कीमत कम या ज्यादा हो सकती है. अगर आप किसी बजट स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको एक्सचेंज वैल्यू कम मिलेगी लेकिन महंगे फोन को एक्सचेंज करने पर वैल्यू ज्यादा मिलेगी. ऐसे में अगर आप अपना पहला iPhone लेना चाहते हैं तो ये काफी बेस्ट डील है. 

Advertisement
Advertisement