iQOO 12 5G की आज यानी 14 दिसंबर को पहली सेल है. कंपनी ने इस हफ्ते ही ये स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जो वेट टच टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं iQOO 12 5G पर मिल रहे ऑफर्स और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. वहीं इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है. इसकी सेल आज यानी 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे Amazon.in और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी.
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं.
iQOO 12 5G में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन वेट टच टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इन-हाउस iQOO SuperComputing Chip Q1 चिपसेट दिया है.
ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: कीमत में 10 हजार का अंतर, लेकिन एक जैसे कई फीचर्स!
स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. ये हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है. इसे तीन साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा. फोन में 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.