scorecardresearch
 

iQOO 9 SE हुआ सस्ता, Amazon पर है कई हजार का डिस्काउंट, क्या Redmi Note 12 Pro+ से है बेहतर?

iQOO 9 SE Discount: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iQOO 9 SE पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Xiaomi ने Redmi Note 12 Pro+ 5G को लॉन्च किया है, जो एक प्रीमियम मिड रेंज डिवाइस है. दोनों लगभग एक जैसी कीमत पर आते हैं. आइए जानते हैं आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए.

Advertisement
X
iQOO 9 SE पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
iQOO 9 SE पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

iQOO 9 SE पर इस वक्त आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इसी बजट में Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Plus 5G का टॉप वेरिएंट लॉन्च किया है. रेडमी के फोन में आपको 200MP का कैमरा मिलता है. वहीं iQOO 9 SE फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है. दोनों ही फोन्स मिड रेंज सेगमेंट के प्रीमियम डिवाइस हैं.

Advertisement

ऐसे में आपको कैसा फोन खरीदना चाहिए? रेडमी के लेटेस्ट फोन में आपको 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. वहीं iQOO 9 SE में आपको फ्लगैशिप प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और 66W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. 

iQOO 9 SE पर डिस्काउंट 

iQOO के इस प्रीमियम मिड रेंज हैंडसेट को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर ये डिवाइस 30,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिलेगा.

स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. वहीं Redmi Note 12 Pro Plus 5G की बात करें तो ये फोन आपको पहली सेल में 26 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. इस पर आपको बैंक डिस्काउंट भी मिलेंगे.

कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? 

iQOO 9 SE पिछले साल लॉन्च हुआ था. हालांकि, इसके फीचर्स अभी भी कई स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए काफी है. इसमें आपको फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 मिलता है. हैंडसेट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल मिलता है.

Advertisement

डिवाइस 48MP + 13MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. अगर आप एक गेमिंग फोन और हाई परफॉर्मेंस वाला फोन चाहते हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. 

वहीं Redmi Note 12 Pro+ उन लोगों के लिए है, जो एक ओवर ऑल पैकेज चाहते हैं. ये डिवाइस iQOO 9 SE से कम कीमत पर आएगा. फोन में 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले, 120W की चार्जिंग, 5000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement