iQOO ने अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 9T इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया है. यह हैंडसेट चीन में लॉन्च हुए iQOO 10 का रिब्रांडेड वर्जन है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. बेहतर फोटोज के लिए कंपनी ने इसमें V1 + चिप भी दिया है.
डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 256GB तक स्टोरेज मिलता है. फोन का मेन लेंस 50MP का है. वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन की आज पहली सेल है. इसे आप Amazon से खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
ब्रांड ने इस डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 54,999 रुपये में आता है.
हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- अल्फा और लेजेंड में आता है. इसे आप ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in से खरीद सकते हैं. इस पर डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. ICICI कार्ड यूज करने पर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला iQOO 9T 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.78-inch का Full HD+ E5 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है.
हैंडसेट में 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें Vivo V1+ चिप लगा है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का पोर्टरेट सेंसर मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी मानें तो 8 मिनट में फोन 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा.