iQOO मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अच्छे फोन्स लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया था, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. अब ब्रांड ने इस स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है, जिसके बाद आप इससे सस्ते में खरीद सकेंगे.
कंपनी ने इस हैंडसेट को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. iQOO Neo 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 50MP का कैमरा और AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
iQOO Neo 9 Pro को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. अब इसकी कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की गई है. कटौती के बाद 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला ये वेरिएंट 34,999 रुपये का हो गया है.
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro Review: सेग्मेंट का बेस्ट गेमिंग फोन, जानें क्या हैं खूबियां और कमियां
वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये घटकर 36,999 रुपये हो गई है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 2000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिलेगा.
iQOO Neo 9 Pro में 6.78-inch का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000Nits है. फोन दो कलर रेड और ब्लैक में आता है. रेड कलर वेरिएंट विगन लेदर और ब्लैक कलर मैट फिनिश के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?
हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. ये डिवाइस Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है.
इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें, तो ये फोन 9 मिनट में 40 परसेंट चार्ज हो जाता है.